बरेली: स्नातकोत्तर छात्रों को दी गई विदाई

बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर के छात्रों काे समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। समारोह का विषय आजादी के अमृत महोत्सव में नारी शक्ति रहा।उकार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने किया। उन्होंने कहा कि पीजी के छात्र-छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के इस दौर में पुरुषों की …
बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर के छात्रों काे समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। समारोह का विषय आजादी के अमृत महोत्सव में नारी शक्ति रहा।उकार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने किया।
उन्होंने कहा कि पीजी के छात्र-छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के इस दौर में पुरुषों की महत्ता को भी रेखांकित कर दोनों पहियों को विकास की धुरी के लिए आवश्यक मानना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर ने छात्रों को आने वाले परीक्षाओं के लिए आशीष दिया। पीजी फोरम की निदेशिका डॉ. नीलम गुप्ता ने एक गीत सुनाकर समारोह के दौरान माहौल को अत्यंत भावुक बना दिया।
डा. सुषमा रानी ने छात्रों को जीवन में आए अवसरों को पहचानने एवं अपनी योग्यता को संवारने को कहा। कार्यक्रम में डा. रमेश त्रिपाठी, डा. बृजेश नंदिनी, डा. मिन्नी यादव मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-