बरेली: अजीब हार्ट रोगी… जितनी हो रही पूछताछ, उतना ही घूर-घूरकर देख रहा, जीआरपी ने संदिग्ध समझकर उठाया था

बरेली: अजीब हार्ट रोगी… जितनी हो रही पूछताछ, उतना ही घूर-घूरकर देख रहा, जीआरपी ने संदिग्ध समझकर उठाया था

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक से शुक्रवार को संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा। वह प्लेटफार्म पर बैंच पर बैठा हुआ था। जीआरपी की टीम जब उससे पूछताछ कर रही थी तो वह कुछ जबाव नहीं दे रहा था। सिर्फ घूरे ही जा रहा था। जीआरपी उससे उसके बारे …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक से शुक्रवार को संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा। वह प्लेटफार्म पर बैंच पर बैठा हुआ था। जीआरपी की टीम जब उससे पूछताछ कर रही थी तो वह कुछ जबाव नहीं दे रहा था। सिर्फ घूरे ही जा रहा था। जीआरपी उससे उसके बारे में पूछ-पूछकर परेशान हो रही थी। कि इसी बीच उसका मोबाइल बजा। मोबाइल बजते ही जीआरपी के एसआई टीकम सिंह ने उसका मोबाइल लेकर खुद बात करने लगे। बात करने के एक ही झटके में उन्हें पूरा माजरा समझ में आ गया।

परिवार वाले बोले- हार्ट का मरीज है
दरअसल, जब यात्री का मोबाइल बजा तो टीकम सिंह ने देखा तो उसके परिवार वालों का फोन था। कॉल करने वाले ने बताया। इसका नाम सूरज (40)है। दिल्ली से हार्ट रोग का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि लाख कोशिशों के बाद भी वह कुछ नहीं बोलेगा। जितना सवाल जबाब करेंगे। उतना ही यह सवाल जबाव करने वाले की तरफ घूरकर देखता है। परिवार वालों से बातचीत में पता चला कि सूरज झारखंड के झरिया धनबाद का रहने वाला है। जो बिना बताए दिल्ली से चला गया था।

परिवार की गुहार
परिवार वालों से जब जीआरपी के एसआई ने बात की तो उन्होंने बताया कि सूरज कुछ भी नहीं बोलता है। उन्होंने जीआरपी से गुहार लगाई कि वह उसे एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दे। परिवार वाले आकर उसे अपने साथ ले जाएंगे। जिसके बाद सूरज को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

ये भी पढ़े-

बरेली: बीडीए की कार्रवाई के विरोध में उतरे बिचपुरी गांव के लोग, कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा