अयोध्या: 1 अप्रैल से जिले में होगी गेहूं की खरीद, शुरू कर दी गईं तैयारियां

अयोध्या। जिले में धान खरीद की तरह ही गेहूं खरीद में भी किसानों का बुरा हाल होने वाला है। एक अप्रैल से अयोध्या जनपद में गेहूं की खरीद प्रारम्भ की जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं है। शासन की ओर से गेंहू का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति कुंतल घोषित कर दिया है। …
अयोध्या। जिले में धान खरीद की तरह ही गेहूं खरीद में भी किसानों का बुरा हाल होने वाला है। एक अप्रैल से अयोध्या जनपद में गेहूं की खरीद प्रारम्भ की जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं है। शासन की ओर से गेंहू का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति कुंतल घोषित कर दिया है।
कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने गेंहू खरीद को प्रभावी बनाने के लिए निर्देश दिए थे लेकिन जिम्मेदार अभी तक अमल पर खरे नहीं उतर सके हैं। जिला विपणन अधिकारी अजित प्रताप सिंह ने बताया गेहूं खरीद करने के लिए क्रय एजेंसियों से क्रय केन्द्रों के प्रस्ताव मांगे गए हैं।
अब तक एफसीआई की ओर से नवीन मण्डी में एक गेहूं क्रय केन्द्र खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। अन्य क्रय एजेंसियों से भी शीघ्र क्रय केन्द्रों के प्रस्ताव आएंगे। उन्होंने स्वीकार किया है कि खरीद एजेंसियों की ओर से प्रस्ताव देने में विलंब किया जा रहा है।
इसके लिए फिर चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि अभी जिले में क्रय किए गए धान को मिलों तक पहुँचाने व राइस मिलों से सीएमआर चावल को गोदाम तक पहुँचाने का काम जारी है।
पढ़ें- काम और वादों का आकलन करेंगे तो दुनिया की सबसे झूठी पार्टी भाजपा होगी: अखिलेश यादव