प्रयागराज में हंडिया विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर होगा पुनर्मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के लिये तीन मार्च को होने वाले मतदान के साथ पांचवें चरण में सम्पन्न प्रयागराज की हण्डिया विधानसभा के एक बूथ पर पुनर्मतदान कराया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-311-प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर, हण्डिया …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के लिये तीन मार्च को होने वाले मतदान के साथ पांचवें चरण में सम्पन्न प्रयागराज की हण्डिया विधानसभा के एक बूथ पर पुनर्मतदान कराया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-311-प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर, हण्डिया पर 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद किन्ही कारण से जरूरी दस्तावेज गुम हो जाने के कारण उक्त मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि पुनर्मतदान तीन मार्च को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। उन्होंने इस कृत्य के लिए दोषी के विरूद्ध आवश्यक विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-यूक्रेन से लखनऊ की सरजमीं पर लौटे पांच छात्र-छात्राएं, परिजनों को देखा तो छलक पड़ीं आंखें