Russia Ukraine War: NATO क्षेत्रों में सेना तैनात, किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार

Russia Ukraine War: NATO क्षेत्रों में सेना तैनात, किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार

Ukraine Russia war। रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन …

Ukraine Russia war। रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं। इसके अलावा यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 1000 से ज्यादा सैनिक मार गिराए हैं।

यूक्रेन का दावा- रूस ने ओडेसा पोर्ट के नजदीक 2 कमर्शियल शिप को बनाया निशाना
यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं। इसी बीच यूक्रेन ने दावा किया कि रूस के युद्धपोतों ने शुक्रवार को काला सागर (Black Sea) में ओडेसा पोर्ट (Odessa port) के पास दो मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया। रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को हवाई हमला किया था। इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। रूस की ओर से अभी तक कुल तीन गैर-सैन्य जहाजों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले गुरुवार को तुर्की मालवाहक जहाज पर बमबारी की गई थी।

ये भी पढ़ें-

Russia Ukraine War : संयुक्त राष्ट्र बोला- रूस के हमले के बाद यूक्रेन के 50 हजार लोगों ने छोड़ा देश

ताजा समाचार

ICC Test Rankings : जसप्रीत बुमराह फ‍िर बने नंबर-1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल-विराट कोहली को बंपर फायदा
Cricket Tournament: मानवेंद्र ने दिलाई ध्रुव अकादमी को जीत, यूपी टिंबर की जीत में आतिफ चमके
नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू