स्वामी नारदानंद आश्रम का हुआ 92 वां वार्षिक अधिवेशन

स्वामी नारदानंद आश्रम का हुआ 92 वां वार्षिक अधिवेशन

नैमिषारण्य/सीतापुर। प्रसिद्ध स्वामी नारदानन्द आश्रम का 92वां वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को आश्रम के पीठाधीश्वर जगदाचार्य स्वामी देवेन्द्रानन्द सरस्वती की तत्वावधान में ध्वजारोहण के साथ आरम्भ हुआ। ध्वजारोहण के दौरान पीठाधीश्वर जगदाचार्य स्वामी देवेन्द्रानन्द ने आश्रम के संस्थापक स्वामी नारदानन्द के संस्मरण सुनाये और कहा कि आश्रम आज भी उनके ही आशीर्वाद से पुष्पित व पल्लवित …

नैमिषारण्य/सीतापुर। प्रसिद्ध स्वामी नारदानन्द आश्रम का 92वां वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को आश्रम के पीठाधीश्वर जगदाचार्य स्वामी देवेन्द्रानन्द सरस्वती की तत्वावधान में ध्वजारोहण के साथ आरम्भ हुआ। ध्वजारोहण के दौरान पीठाधीश्वर जगदाचार्य स्वामी देवेन्द्रानन्द ने आश्रम के संस्थापक स्वामी नारदानन्द के संस्मरण सुनाये और कहा कि आश्रम आज भी उनके ही आशीर्वाद से पुष्पित व पल्लवित है।

शिक्षा सुधार समिति के वरिष्ठ सदस्य और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी ने कहा कि आश्रम की व्यवस्था का संचालन संतों की कृपा के बिना संभव नहीं है। इतनी वृहद व्यवस्था के संचालन में अनेकों व्यवधान आते रहते हैं लेकिन संतों के आशीष व मां ललिता की कृपा से सब सुचारु रूप से संचालित है। आश्रम की परम्परा इसी भांति आगे भी निविघ्न रूप से संचालित रहेगी।समिति के उपमंत्री शान्तिदेव त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास अनूप ठाकुर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने आये हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्वामी शास्वतानंद, स्वामी प्रभु प्रेमानंद फर्रुखाबाद, एसआर सिंह, आरएन त्रिपाठी, कैलाश दीक्षित, संजय शास्त्री, स्वामी विद्यानन्द सरस्वती, समिति के उपाध्यक्ष ठाकुर शिवराज सिंह, मंत्री राम दास पाठक, शांतिदेव त्रिपाठी, प्रधान पति विनीत मिश्रा, आचार्य सर्वेश शास्त्री, आचार्य मुकुंदराम, साध्वी मुमुक्षा देवी, राज नारायण पाण्डेय, आचार्य राम भजन मिश्र समेत बड़ी संख्या में साधु संत, ब्रह्मचारी व श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी में इस बार टमाटर की फसल चौपट, लेकिन किसानों को फूलों ने दिया सहारा

ताजा समाचार

बदायूं: प्यार के बीच आया परिवार तो कपल पहुंच गया थाने, जान को बताया खतरा..सुरक्षा की मांग
भारत की कार्यवाई के बाद नकलची पाकिस्तान ने शुरू किया ड्रामा, एयरस्पेस, ट्रेड किया बंद, वीजा पर लगाई रोक
लखीमपुर खीरी: पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार
लखीमपुर: दो घरों में लगी आग...पांच साल की बच्ची की झुलसकर मौत, चार बकरियां भी जलीं
पहलगाम आतंकी हमले पर मायावती का बयान, कहा-पहलगाम में आंतकी हमला नरसंहार, सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठाये सवाल 
कासगंज: शिकायत करने गए परिजनों पर दबंगों ने बरसाईं गोलियां, पिता-पुत्र समेत तीन घायल