मथुरा के सीह जंगल में फैला तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग

मथुरा के सीह जंगल में फैला तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग

मथुरा। जिले के गोवर्धन-बरसाना मार्ग के सीह गांव के जंगल में वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है। तेंदुए की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद कृष्ण की नगरी में भय व्याप्त हो गया था। हालांकि बीती रात के बाद से अभी तक तेंदुए का कहीं भी अता पता …

मथुरा। जिले के गोवर्धन-बरसाना मार्ग के सीह गांव के जंगल में वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है। तेंदुए की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद कृष्ण की नगरी में भय व्याप्त हो गया था। हालांकि बीती रात के बाद से अभी तक तेंदुए का कहीं भी अता पता नहीं चला है।

बता दें कि पिछले दिनों सीह गांव के जंगल में ग्रामीणों ने एक तेंदुआ देखा था जिसके बाद इसका वीडियो बना लिया था और वन विभाग को सूचित कर दिया था। वन विभाग ने वीडियो देखने के बाद रविवार से जंगल में कांबिंग शुरू कर दी थी। मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए की सूचना मिलके ही कांबिंग शुरू कर दी गई थी। रात भर पड़ताल की गई, निगरानी की गई लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। सोमवार को एक बार फिर से तेंदुए की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों को भी अलर्ट कर दिया है। उम्मीद है जल्द तेंदुआ गिरफ्त में होगा। उन्होंने कहा कि तेंदुए के लिए जाल भी बिछा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बरेली: 5 महीने से बेटे को तलाश रहे माता-पिता का एसएसपी ऑफिस में धरना, मां ने कहा- भूख-प्यास से दे दूंगी अपनी जान

ताजा समाचार

लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा
डबल मर्डर : चोरी के आरोप में हाथ-पैर बांधकर ढाई घंटे तक दी थी प्रताड़ना, मुंह और शरीर पर लगाया जला हुआ मोबिल ऑयल, माथे पर लिखा ‘420’