मथुरा के सीह जंगल में फैला तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग

मथुरा। जिले के गोवर्धन-बरसाना मार्ग के सीह गांव के जंगल में वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है। तेंदुए की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद कृष्ण की नगरी में भय व्याप्त हो गया था। हालांकि बीती रात के बाद से अभी तक तेंदुए का कहीं भी अता पता …
मथुरा। जिले के गोवर्धन-बरसाना मार्ग के सीह गांव के जंगल में वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है। तेंदुए की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद कृष्ण की नगरी में भय व्याप्त हो गया था। हालांकि बीती रात के बाद से अभी तक तेंदुए का कहीं भी अता पता नहीं चला है।
बता दें कि पिछले दिनों सीह गांव के जंगल में ग्रामीणों ने एक तेंदुआ देखा था जिसके बाद इसका वीडियो बना लिया था और वन विभाग को सूचित कर दिया था। वन विभाग ने वीडियो देखने के बाद रविवार से जंगल में कांबिंग शुरू कर दी थी। मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए की सूचना मिलके ही कांबिंग शुरू कर दी गई थी। रात भर पड़ताल की गई, निगरानी की गई लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। सोमवार को एक बार फिर से तेंदुए की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों को भी अलर्ट कर दिया है। उम्मीद है जल्द तेंदुआ गिरफ्त में होगा। उन्होंने कहा कि तेंदुए के लिए जाल भी बिछा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बरेली: 5 महीने से बेटे को तलाश रहे माता-पिता का एसएसपी ऑफिस में धरना, मां ने कहा- भूख-प्यास से दे दूंगी अपनी जान