वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चपरासी को पीटने का आरोप, धरने पर बैठे कर्मचारी

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने वीसी कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि विज्ञान विभाग के प्रोफेसर जितेंद्र शाही ने विभाग के ही चपरासी पूर्णमासी की पिटाई की थी जिसके बाद चपरासी की पिटाई के मामले में कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और कर्मचारियों ने कार्यालय के सामने धरना …
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने वीसी कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि विज्ञान विभाग के प्रोफेसर जितेंद्र शाही ने विभाग के ही चपरासी पूर्णमासी की पिटाई की थी जिसके बाद चपरासी की पिटाई के मामले में कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और कर्मचारियों ने कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया।
जिसके बाद 2 दिन के बाद इस घटना की शिकायत पीड़ित ने कुलपति से की थी। कर्मचारी संघ ने कार्रवाई न होने पर शनिवार को धरना शुरू कर दिया।
पीड़ित पूर्णमासी ने बताया कि पहुंचने में थोड़ा लेट होने पर प्रोफेसर ने उसे गालियां दी और पिटाई कर डाली। घटना को लेकर कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है। वह कार्रवाई होने तक धरने से उठने को राजी नहीं थे।
यह भी पढ़े-रोहित शर्मा बने टेस्ट कप्तान, श्रीलंका सीरीज से संभालेंगे मोर्चा