बरेली: अब कक्ष निरीक्षकों का नहीं रुकेगा पारिश्रमिक

बरेली,अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को इस बार पारिश्रमिक के लिए देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। शासन ने जनपद के सभी शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है, ताकि ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को पारिश्रमिक समय पर मिल सके। इससे पहले परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक पाने को लंबे समय …
बरेली,अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को इस बार पारिश्रमिक के लिए देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। शासन ने जनपद के सभी शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है, ताकि ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को पारिश्रमिक समय पर मिल सके। इससे पहले परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक पाने को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस संबंध में सभी शिक्षकों का डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक, परीक्षक आदि की जिम्मेदारी दी जानी है। इस बार शिक्षकों के विवरण के अलावा बैंक खाते से संबंधित जानकारी भी मांगी गई है, ताकि उनका पारिश्रमिक सीधा खातों में पहुंचे।
बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों को मिलने वाला पारिश्रमिक अब परीक्षा खत्म होते ही उनके खाते में पहुंच जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने डीआईओएस को पत्र लिखकर शिक्षकों का ब्यौरा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि जिनका डाटा अपलोड किया जा चुका है, यदि उसमें कोई सुधार करना है तो संशोधित डाटा भी 20 फरवरी तक अपलोड कर दें। इसके बाद वेबसाइट लॉक कर दी जाएगी।
सभी प्रधानाचार्यों को 20 फरवरी तक संसोधित डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया है। स्कूल छोड़ कर जाने वाले व दिवंगत लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।
— डा. मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस