अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बन रहा किसान: गडकरी

लखनऊ। केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति व विकास में कृषि विकास दर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम लोगों ने निर्णय किया कि अब किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी होगा। स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, रिक्शा डीजल पेट्रोल से नहीं बल्कि हाइड्रोजन से चलेंगे। इससे एक …
लखनऊ। केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति व विकास में कृषि विकास दर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम लोगों ने निर्णय किया कि अब किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी होगा। स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, रिक्शा डीजल पेट्रोल से नहीं बल्कि हाइड्रोजन से चलेंगे। इससे एक ओर जहां प्रदूषण कम होगा वहीं किसानों को लाभ होगा।
गंदे पानी से बनेगा ग्रीन हाइट्रोजन
मंगलवार को मनकामेश्वर केगोकरननाथ पार्क चौराहा में आयोजित विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विदर्भ में दस हजार से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की थी। वहां पानी की कमी है किन्तु यूपी में पानी है, गंगा-यमुना है, मेहनती लोग हैं। महाराष्ट्र में हमने टायलेट का पानी बेचकर सवा तीन सौ करोड़ कमाया। कारें, मोटरसाइकिल आदि वाहन वैकल्पिक ऊर्जा से चलेंगे। आठ लाख करोड़ का डीजल-पेट्रोल आयात हो रहा है जिसे हम कम करना चाहते हैं। ऐसी व्यवस्था बन रही है कि गंदे पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनेगा।
सड़कों का ऐसा संजाल बिछ रहा है कि शहरों की मिट जाएंगी दूरियां
हम पूरी दुनिया को चावल दे सकते हैं। गडकरी ने कहा कि हमने दुनिया का पहला सोलह लेन रोड बनाया है। सड़कों का ऐसा संजाल बन रहा है कि शहरों की दूरी सिमट रही है। लखनऊ से कानपुर आधे घंटे में पहुंचने की तैयारी है। प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने जिन्ना के नाम पर वोट मांगने वालों की खिंचाई करते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने और वन्दे मातरम् गाने पर आपत्ति होती है, उन्हें जवाब देने का समय आ गया है।
इस मौके पर लखनऊ मध्य से भाजपा प्रत्याशी नीरज बोरा भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रभारी डा. पुष्कर मिश्र, डॉ. शैलेन्द्र शर्मा अटल, घनश्याम अग्रवाल, राजेन्द्र तिवारी, टिंकू सोनकर, पार्षद रेखा रोशनी, मंडल अध्यक्ष सुदर्शन कटियार समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: मतदान के बाद फुर्सत के पल अपनों के साथ, ‘नो राजनीति’ की बात