हल्द्वानी: मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो इन 12 दस्तावेजों से डाल सकते हैं वोट

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम तेजी के साथ किया है, हालांकि फिर भी कुछ लोगों को मतदाता पहचान पत्र नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था की है कि 12 अन्य दस्तावेजों का …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम तेजी के साथ किया है, हालांकि फिर भी कुछ लोगों को मतदाता पहचान पत्र नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था की है कि 12 अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल करके मतदाता वोट सकते हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार 1-आधार कार्ड, 2-मनरेगा जॉब कार्ड, 3-बैंकों या डाकघरों से जारी की गई फोटो युक्त पासबुक, 4- श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, 5-ड्राइविंग लाइसेंस, 6-पेन कार्ड, 7-एनपीआर के तहत जारी किए गए स्मॉर्ट कार्ड, 8-भारतीय पासपोर्ट, 9-फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, 10-केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, 11-सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और 12-यूडीआईडी कार्ड की मदद से मतदान किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं। मतदान जरूर करें।