Malaika Arora Dance: मलाइका अरोड़ा ने किया ऐसा डांस जिसे देखकर चौंक गए जज

Malaika Arora Dance:  मलाइका अरोड़ा ने किया ऐसा डांस जिसे देखकर चौंक गए जज

मुबंई। मलाइका अरोड़ा वैसे तो सोशल मीडिया पर छाई रहती है मगर इन दिनों उनके ड़ांस का वीडियों काफी सुर्खियों में है, मलाइका डांस रियलिटी शो भी जज करती है। मलाइका अरोड़ा डांस रियलिटी शो में जज करने के साथ साथ ही शे में उन्होनें डांस भी किया है जिसका वीडियों काफी वायरल हो रहा …

मुबंई। मलाइका अरोड़ा वैसे तो सोशल मीडिया पर छाई रहती है मगर इन दिनों उनके ड़ांस का वीडियों काफी सुर्खियों में है, मलाइका डांस रियलिटी शो भी जज करती है।

मलाइका अरोड़ा डांस रियलिटी शो में जज करने के साथ साथ ही शे में उन्होनें डांस भी किया है जिसका वीडियों काफी वायरल हो रहा है। उनका यह डांस का वीडियों लोगों के दिलों को जीत रहा है।

मलाइका अरोड़ा इस वीडियों में रणवीर सिंह के गाने पर बेली डांस कर रही हैं, उनका यह डांस देखकर हर कोई चौंक गया है।आपको बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत काफी हिट साबित हुई थी। जिसके गाने पर मलाइका अरोड़ा ने डांस किया है, यह गाना अरिजीत सिंह ने गाया था जिस पर मलाइका अरोड़ा ने बैली डांस किया है। 

वीडियों ने मचाया तहलका

वीडियो में मलाइका के मूव्स देखकर हर कोई चौंक जाता है। शे की जज गीता मां मलाइका के डांस मूव्स को देखती रहती है। डांस के वीडियों में मलाइका हॉट ब्लैक साड़ी पहनी हुई है। साथ ही साथ एक प्यारा नैक सेट भी पहनी हुई है। जिसमें उनके लुक ने तहलका मचा रखा है।

यह भी पढ़े- अयोध्या: एक हजार बुजुर्ग और दिव्यांग घर से करेंगे मतदान

ताजा समाचार

प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था छात्र, लेकिन ऐसे पकड़ा गया, देखें Video
सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित