वाणिज्य मंत्रालय तीन देशों के एक रसायन पर निर्यात सब्सिडी देने की कर रहा है जांच

नई दिल्ली। भारत ने शैम्पू, साबुन और डिटर्जेंट जैसे व्यक्तिगत देखभाल वाले उत्पादों के विनिर्माण में उपयोगी एक रसायन के निर्यात पर इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड द्वारा कथित सब्सिडी दिए जाने की जांच शुरू की है, जो यहां घरेलू उद्योग को प्रभावित कर रहा है। एक अधिसूचना के अनुसार एक घरेलू फर्म की शिकायत के …
नई दिल्ली। भारत ने शैम्पू, साबुन और डिटर्जेंट जैसे व्यक्तिगत देखभाल वाले उत्पादों के विनिर्माण में उपयोगी एक रसायन के निर्यात पर इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड द्वारा कथित सब्सिडी दिए जाने की जांच शुरू की है, जो यहां घरेलू उद्योग को प्रभावित कर रहा है।
एक अधिसूचना के अनुसार एक घरेलू फर्म की शिकायत के बाद वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि क्या इन देशों में संतृप्त वसायुक्त अल्कोहल के निर्यात के लिए सब्सिडी कार्यक्रम से घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है।
वीवीएफ इंडिया लिमिटेड ने इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड द्वारा इस रसायन पर सब्सिडी देने का आरोप लगाते हुए निदेशालय के समक्ष एक शिकायत की। कंपनी ने इन देशों से आयात पर प्रतिपूर्ति शुल्क लगाने के लिए जांच शुरू करने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़े-
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद साइड इफेक्ट्स से इन राज्यों में हुईं सबसे अधिक मौतें…