बरेली: परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

बरेली,अमृत विचार। जिले के सभी विकासखंडों के परिषदीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मतदाताओं को 14 फरवरी को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में …
बरेली,अमृत विचार। जिले के सभी विकासखंडों के परिषदीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मतदाताओं को 14 फरवरी को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के परिपेक्ष्य में विभिन्न टोलियां बनाकर शुक्रवार समस्त विकासखंड/नगर क्षेत्र के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र – छात्राएं बैनर, पोस्टर, तख्ती एवं अन्य क्रियाकलापों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते नजर आए।
विशेष रूप से जनपद के विकासखंड बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय कमुआ, बिचपुरी नवादा, आलमपुर जाफराबाद, गजरौला, विकासखंड शेरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय डेलपुर, परेवा, गुलडिया, दुनका, विकासखंड भोजीपुरा के प्राथमिक विद्यालय उदयपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्वा के छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।
इसके अलावा नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर, कोहाड़ापीर, प्राथमिक विद्यालय खना गौटिया, विकासखण्ड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर अम्बेडकर, फतेहगंज पूर्वी, प्राथमिक विद्यालय रजऊ, विकासखण्ड आलमपुर जाफराबाद के प्राथमिक विद्यालय खुली ताहरपुर, पथरा, कुडडा के छात्र/छात्राओं के साथ-साथ जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता किया।
ये भी पढ़ें-
बरेली: अमित शाह ने बरेली में कीं जनसभाएं, 14 फरवरी को जिले की 9 सीटों पर होगा मतदान