बरेली: राजेश अग्रवाल को लोधी समाज ने दिया समर्थन

बरेली,अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के कर्मचारी नगर स्थित कार्यालय पर लोधी समाज के महानगर सचिव मोहर सिंह लोधी व गोविंद सैनी के नेतृत्व में लोधी सेना के राष्ट्रीय सामाजिक युवा संगठन के महानगर अध्यक्ष वेदप्रकाश लोधी राजपूत द्वारा सपा के शहर विधानसभा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को समर्थन पत्र देकर लोधी समाज से वोट के लिए …
बरेली,अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के कर्मचारी नगर स्थित कार्यालय पर लोधी समाज के महानगर सचिव मोहर सिंह लोधी व गोविंद सैनी के नेतृत्व में लोधी सेना के राष्ट्रीय सामाजिक युवा संगठन के महानगर अध्यक्ष वेदप्रकाश लोधी राजपूत द्वारा सपा के शहर विधानसभा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को समर्थन पत्र देकर लोधी समाज से वोट के लिए आवाहन किया।
अशोक विहार सौ फुटा रोड, मुरावपुरा निकट अलखनाथ मन्दिर,बजरिया संदल खां, तिलक इंटर कॉलेज के पीछे जनसंपर्क किया । फ्यूचर कॉलेज में छात्रों के साथ वार्ताकी। कॉलेज के चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने राजेश अग्रवाल का स्वागत किया । राजेश अग्रवाल ने सरकार बनने पर छात्र कल्याण निधि दिलाने का वायदा किया।
इस दौरान मृत्युजंय मिश्रा, रमेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नाजिम बेग, दानीश, एवं लोधी सेना महासचिव बृजेश लोधी राजपूत, दीपक लोधी राजपूत, विशाल लोधी राजपूत, अंकित लोधी ,अमित लोधी, संतोष लोधी, समीर लोधी के साथ ही पार्षद शमीम अहमद, इकबाल रजा खां, मोहित सक्सेना आदि रहे।