बरेली: बीएसए ने प्रधानाध्यापकों से एक घंटे के भीतर मांगा खातों का ब्यौरा

बरेली, अमृत विचार। डीबीटी कार्य में शिथिलता बरते जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने जनपद के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र जारी कर खातों में जल्द से जल्द आधार सीडेड करने के निर्देश दिए हैं। जनपद में 36036 बच्चों के अभिभावकों के खाते आधार सीडेड नहीं हैं। जब अभिभावक बैंक …
बरेली, अमृत विचार। डीबीटी कार्य में शिथिलता बरते जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने जनपद के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र जारी कर खातों में जल्द से जल्द आधार सीडेड करने के निर्देश दिए हैं। जनपद में 36036 बच्चों के अभिभावकों के खाते आधार सीडेड नहीं हैं। जब अभिभावक बैंक जाते हैं तो कर्मी इस संबंध में जानकारी देने से सीधा मना कर देते हैं।
डीबीटी प्रक्रिया के तहत अभिभावकों के खातों में 11 सौ रुपये की धनराशि भेजी जा रही है, ताकि बच्चों को स्वेटर, स्कूल यूनिफार्म और जूते मोजे उपलब्ध हो सकें। इस प्रक्रिया के तहत अंतिम चरण का भुगतान किया जाना है। इससे पूर्व पहले चरण के अंतर्गत अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजी जा चुकी है। मंगलवार को करीब दो बजे डीएम के आदेश के बाद बीएसए व प्रधानाचार्यों के व्हाट्सएप ग्रुपों में डीएम का पत्र शेयर किया गया।
बीएसए ने मैसेज कर एक घंटे के भीतर इस बाबत ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शाम लगभग 5-6 बजे तक पूरा ब्यौरा एकत्र करने के लिए प्रधानाचार्य, शिक्षक और अधिकारियों के फोन घनघनाते रहे। बीएसए की ओर से अनसीडेड छात्र, स्कूल और अभिभावकों नाम उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
जनपद के सभी प्रधानाध्यापकों से अनसीडेड खातों का ब्यौरा मंगा कर भेज दिया गया है। उम्मीद है कि अब अभिभावकों को बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। खातों में जल्द सरकारी रकम पहुंच जाएगी।
—विनय कुमार, बीएसए
ये भी पढ़ें-
पीलीभीत: सांप्रदायिक पोस्ट करने वाले कुकरीखेड़ा के ग्रामीण पर एफआईआर