उन्नाव: अजगर दिखने से ग्रामीणों में मचा हडकंप, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

उन्नाव। मांखी थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पीछे झाडियों में अजगर देख ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम अजगर को पकडने का प्रयास किया लेकिन वह गढ्ढे में चला गया जिससे पकड में नही आया आबादी से सटा होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। काफी …
उन्नाव। मांखी थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पीछे झाडियों में अजगर देख ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम अजगर को पकडने का प्रयास किया लेकिन वह गढ्ढे में चला गया जिससे पकड में नही आया आबादी से सटा होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
काफी दिनों पहले भी इसी स्थान पर दिखा था अजगर
ग्रामीणों के मुताबिक बीरमपुर गांव के रहने वाले रामभरोसे का घर के पीछे यूके लिपटस पेड़ का बाग है। उसी के बीच में झाडियां ऊगी हुई है। काफी दिनों पहले इसी जगह पर अजगर दिखाई पडा था। जिसकी खोजबीन भी गांव के लोगों ने करी थी।
यह भी पढ़ें: Valentine Week: उसकी समझदारी भरी बातों पर हार बैठी दिल, फिर… जुड़ गया जन्मों का रिश्ता
ग्रामीणों को डर, नुकसान न पहुंचाए अजगर
अजगर के गायब होने जाने के बाद मंगलवार सुबह बाग के मालिक का बेटा प्रदीप उधर से गुजरा तो विशालकाय सर्प देख सन्न रह गया। वह भाग कर घर पहुंच परिजनों को जानकारी दी। देखते ही देखते बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। इसी दरम्यान किसी ने पीआरवी पुलिस व वन विभाग को सूचना दे दी। जब तक टीम मौके पर पहुंचती तब तक वह खोह में चला गया। ग्रामीणों को भय है कि कहीं रात में किसी को कोई नुकसान न पहुंचा दे। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम खोजबीन में जुटी है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी सहित कई दलों ने भाजपा को दिया समर्थन