रामपुर: अहीर रेजिमेंट को दौड़ने पर खिलाड़ी समेत चार गिरफ्तार

रामपुर: अहीर रेजिमेंट को दौड़ने पर खिलाड़ी समेत चार गिरफ्तार

शाहबाद/रामपुर, अमृत विचार। अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग करने के लिए दौड़ कार्यक्रम का आयोजन करने पर प्रशासन ने कबड्डी खिलाड़ी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में चारों को पांच-पांच लाख के मुचलकों पर पाबंद कर छोड़ दिया गया। राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव लगातार अहीर रेजिमेंट की गठन की …

शाहबाद/रामपुर, अमृत विचार। अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग करने के लिए दौड़ कार्यक्रम का आयोजन करने पर प्रशासन ने कबड्डी खिलाड़ी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में चारों को पांच-पांच लाख के मुचलकों पर पाबंद कर छोड़ दिया गया।

राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव लगातार अहीर रेजिमेंट की गठन की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को सुबह 10 बजे रामपुर से दिल्ली तक दौड़ते हुए जाने के लिए कबड्डी खिलाड़ी व उनके समर्थक स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बिना अनुमति दौड़ का आयोजन कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि इन चार लोगों में आज़म खान की रिहाई को धरना देने वाले रजत कुमार भी शामिल हैं।

इस मामले में वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजत कुमार का कहना है कि प्रशासन युवाओं की आवाज़ दबाने पर लगा हुआ है। शांतिपूर्वक कार्य करने पर भी इस तरह गिरफ्तार किए जाना लोकतंत्र का हनन है। वहीं कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव का कहना है कि वह अहीर रेजिमेंट की गठन के लिए रामपुर से दिल्ली तक दौड़ना चाहते थे। लेकिन इसमें प्रशासन को आचार संहिता का उल्लंघन नजर आता है। लेकिन दस-दस गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार कर रहे नेताओं पर इनका बस नहीं चलता है।

युवाओं की आवाज़ दबाना सरासर नाइंसाफी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजत कुमार, कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव समेत गुरदीप यादव व अंकुश यादव को बिना अनुमति दौड़ कार्यक्रम का आयोजन करने पर गिरफ्तार किया गया। चारों लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई कर पांच-पांच लाख के मुचलकों से पाबंद कर कार्रवाई की गई।

ताजा समाचार

 महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर यश, 'रामायण' की शूटिंग से पहले लिया बाबा का आशीर्वाद 
Kanpur में CM Yogi बोले- प्रधानमंत्री के आगमन पर चलाएं विशेष स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक फ्री वातावरण, समुचित कूड़ा निस्तारण व गंदगी दूर करें
भारत को 12 सालों तक 80 लाख नौकरियां पैदा करनी की जरूरत, तभी विकसित होगा देश- CEA नागेश्वरन
26 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से टैक्स देंगे उद्यमी; कानपुर के पनकी, रूमा और चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में टैक्स वसूलेगा यूपीसीडा
कन्नौज के छिबरामऊ में हादसा: अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर...हादसे में दो महिलाओं की मौत व पांच घायल
Bihar: शादी समारोह में पार्किंग को लेकर खूनी संग्राम, पांच लोगों को लगी गोली, दो की मौत