अयोध्या: रुदौली में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस को मिला यह सामान…

अयोध्या। विधानसभा चुनाव से पहले जनपद की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रूदौली में अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 11 तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही तीन अर्द्धनिर्मित तमंचों व उसमें उपयोग किए जाने वाले उपकरण को भी जब्त किया है। फिलहाल मामले में …
अयोध्या। विधानसभा चुनाव से पहले जनपद की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रूदौली में अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 11 तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही तीन अर्द्धनिर्मित तमंचों व उसमें उपयोग किए जाने वाले उपकरण को भी जब्त किया है। फिलहाल मामले में अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी अवैध असलहा बनने की सूचना
एसपीआरए अतुल सोनकर ने बताया कि लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि रूदौली में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। कई बार दबिश दी गई, लेकिन पता नहीं चल पाया था। रविवार को रूदौली सीओ सुरेंद्र प्रताप तिवारी व थाना प्रभारी शशिकांत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खैरी बन्धा के किनारे नदी के पास से दो आरोपियों को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान इरान निवासी ग्राम महावत डेरा हलीमनगर, मो रईस निवासी ग्राम इमली पटवन थाना कोतवाली नगर रूदौली के रूप में हुई। दोनों आरोपियों से 11 तमंचा व 2 कारतूस व 3 अर्द्धनिर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण मिले हैं।
ये भी पढ़ें: गोण्डा: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को आजीवन कारावास की सजा