बाराबंकी: सपा नेता गोप और राकेश वर्मा की बेटी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज…

बाराबंकी: सपा नेता गोप और राकेश वर्मा की बेटी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज…

बाराबंकी। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दरियाबाद थाने में दर्ज कराया गया है। समाजवादी पार्टी के ही कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राकेश शर्मा की बेटी के खिलाफ इसी आरोप में मोहम्मदपुर खाला थाने में मुकदमा दर्ज …

बाराबंकी। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दरियाबाद थाने में दर्ज कराया गया है। समाजवादी पार्टी के ही कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राकेश शर्मा की बेटी के खिलाफ इसी आरोप में मोहम्मदपुर खाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बीजेपी ने वीडियो सौंपकर की थी शिकायत

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के अनुसार प्रभारी अधिकारी उड़नदस्ता अनिल पाल को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक वीडियो सौंपा था। साथ ही दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी सपा के घोषित उम्मीदवार अरविंद सिंह गोप के खिलाफ एक तहरीर भी दी थी। जिस के संदर्भ में गोप और उनके 500 अन्य समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। गोप पर आचार संहिता उल्लंघन के साथ-साथ मोटर गाड़ी अधिनियम का भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

सपा नेताओं पर दर्ज मुकदमें की जांच कर रही पुलिस

क्षेत्रीय वन अधिकारी और सचल दल प्रभारी मयंक सिंह ने ऐसा ही एक मुकदमा मोहम्मदपुर खाला थाने में समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवार राकेश वर्मा की बेटी श्रेया वर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज कराया है।  पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बहराइच: एएसपी ग्रामीण ने देशी शराब की दुकानों का किया निरीक्षण, दी हिदायत