बरेली: घटने लगा संक्रमितों का ग्राफ, 100 मरीज ही संक्रमित

बरेली: घटने लगा संक्रमितों का ग्राफ, 100 मरीज ही संक्रमित

बरेली,अमृत विचार। जिले में कोरोना की तीसरी लहर दम तोड़ती नजर आ रही है। बीते सप्ताह से लगातार जांचों के सापेक्ष संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। शनिवार को जिले में 100 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वर्तमान में जिले मे सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1254 हो गई। संक्रमितों का ग्राफ घटने …

बरेली,अमृत विचार। जिले में कोरोना की तीसरी लहर दम तोड़ती नजर आ रही है। बीते सप्ताह से लगातार जांचों के सापेक्ष संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है।

शनिवार को जिले में 100 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वर्तमान में जिले मे सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1254 हो गई। संक्रमितों का ग्राफ घटने से विभागीय अधिकारियों में राहत नजर आ रही है।

महिला अस्पताल की हेल्प डेस्क प्रबंधक पॉजिटिव
सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि जिले में शनिवार को जारी संक्रमितों की रिपोर्ट में जिला महिला अस्पताल में तैनात हेल्प डेस्क प्रबंधक भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।

वहीं पीलीभीत जिले के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर जो कि बरेली के डोहरा रोड निवासी हैं। घर पर तबियत बिगड़ने पर उन्होंने भोजीपुरा सीएचसी पर कोरोना जांच कराई थी जिसमें वह संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें-

बरेली: बुलंदशहर से आकर भाई से की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज