ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इतिहास रचने की दहलीज पर राफेल नडाल और दानिल मेदवेदेव

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इतिहास रचने की दहलीज पर राफेल नडाल और दानिल मेदवेदेव

मेलबर्न। पिछले साल जुलाई में विम्बलडन खत्म होने के बाद से टेनिस जगत में एक ही चर्चा है कि 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाला पहला पुरूष खिलाड़ी कौन होगा। पूरा फोकस नोवाक जोकोविच पर रहा और किसी ने रफेल नडाल के बारे में नहीं सोचा। अब 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने जा …

मेलबर्न। पिछले साल जुलाई में विम्बलडन खत्म होने के बाद से टेनिस जगत में एक ही चर्चा है कि 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाला पहला पुरूष खिलाड़ी कौन होगा। पूरा फोकस नोवाक जोकोविच पर रहा और किसी ने रफेल नडाल के बारे में नहीं सोचा। अब 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने जा रहे राफेल नडाल इतिहास रचने से एक जीत दूर है। उनका सामना अमेरिकी ओपन चैम्पियन दानिल मेदवेदेव से होगा जो लगातार दूसरा खिताब जीतने की दहलीज पर है और पहले ग्रैंडस्लैम के बाद लगातार दूसरा जीतना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Aus Open: राफेल नडाल का कमाल: 14वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में - Rafael Nadal Reaches Australian Open Quarterfinals for 14th Time tspo - AajTak

ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से एक दिन पहले जोकोविच के निर्वासन और नडाल के लंबे समय कोर्ट से दूर रहने से पहले 21वें ग्रैंडस्लैम की होड़ काफी रोमांचक थी। पैर की चोट से जूझने और कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद नडाल को पता नहीं था कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल भी सकेंगे या नहीं। उन्होंने कहा ,” मेरा फोकस सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ओपन पर है , और कुछ नहीं । मेरे लिये 21वें खिताब से अधिक अहम है कि मैं यहां खेल रहा हूं।” फेडरर और जोकोविच के समान नडाल के नाम 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।

Australian Open: Rafael Nadal Beats Matteo Berrettini To Reach Australian Open Final 2022 - Australian Open: फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, सेमीफाइनल में माटेओ बेरेटिनी को दी शिकस्त

कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों का पालन नहीं करने के कारण जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया जबकि फेडरर दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं । नडाल ने 2020 फ्रेंच ओपन में अपना 20वां खिताब जीता था । वहीं जोकोविच 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर 17वें से 20वें खिताब तक पहुंचे। अमेरिकी ओपन फाइनल में वह मेदवेदेव से हार गए थे।

AUS Open 2022, Daniil Medvedev: घरेलू स्टार को हराया तो दर्शकों ने किया मेदवेदेव का विरोध, Emma Raducanu भी हारीं - Australian open 2022 Daniil Medvedev vs Nick Kyrgios match crowd reaction

मेदवेदेव ने कहा ,” एक बार फिर महानतम खिलाड़ियों में से एक के सामने हूं। वह भी 21वें ग्रैंडस्लैम के लिये खेल रहा है।” मेदवेदेव 2019 अमेरिकी ओपन के फाइनल में नडाल से और 2021 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जोकोविच से हारे लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में उन्होंने जोकोविच को हराया। नडाल 29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने के बाद अपने आंसू नहीं छिपा सके। यहां उन्होंने सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीता है। उन्होंने कहा ,” मैं यहां कई बार अद्भुत फाइनल खेला लेकिन जीत नहीं सका। मुझे एक मौका और मिला है जो मैने कभी सोचा भी नहीं था। मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं ।”

ये भी पढ़ें : भारत की सरजूबाला बनी पेशेवर मुक्केबाज, चार बार रह चुकी हैं नेशनल चैंपियन

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
'31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह 
इटावा में शार्ट सर्किट से मकान की तीसरी मंजिल में लगी आग; दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर पाया काबू, आठ लाख का नुकसान
गुटबाजी, अंर्तकलह ने कराई स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी: चर्चा में डिप्टी सीएमओ निलंबन प्रकरण
Kanpur: आवास योजना में लापरवाही, अफसरों को लगी फटकार, सीडीओ ने विभागों की समीक्षा में अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम