बरेली: शिक्षकों को भी कराना होगा आरटीपीसीआर टेस्ट

बरेली: शिक्षकों को भी कराना होगा आरटीपीसीआर टेस्ट

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में टॉपर्स के साथ ही शिक्षकों व अधिकारियों को भी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। 48 से 72 घंटे पहले की रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर भी आयोजित किया जाएगा। नोडल अधिकारी सुधांशु को शिविर आयोजित करने …

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में टॉपर्स के साथ ही शिक्षकों व अधिकारियों को भी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। 48 से 72 घंटे पहले की रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर भी आयोजित किया जाएगा। नोडल अधिकारी सुधांशु को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

दीक्षांत समारोह 27 जनवरी को प्रस्तावित है। समारोह में राज्यपाल व अतिथि ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। छात्रों को पदक व प्रमाणपत्र देने का कार्यक्रम एमबीए हाल में होगा। इसमें 100 लोगों के आने की अनुमति है। समारोह में 91 टॉपर्स शामिल होंगे, लेकिन उनके माता-पिता व अन्य कोई भी संबंधी शामिल नहीं होगा। एक दिन पहले टॉपर्स को आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए थे।

कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने निर्देश दिए हैं कि दीक्षांत समारोह में विद्या परिषद व कार्य परिषद के सदस्य, संकायाध्यक्ष, अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी कोविड 19 की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही शामिल हों, ताकि कोरोना के बढ़ते नियंत्रण को रोका जा सके।

ये भी देखे-

बरेली: कांग्रेस कार्यालय पर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

ताजा समाचार

बदायूं: प्यार के बीच आया परिवार तो कपल पहुंच गया थाने, जान को बताया खतरा..सुरक्षा की मांग
भारत की कार्यवाई के बाद नकलची पाकिस्तान ने शुरू किया ड्रामा, एयरस्पेस, ट्रेड किया बंद, वीजा पर लगाई रोक
लखीमपुर खीरी: पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार
लखीमपुर: दो घरों में लगी आग...पांच साल की बच्ची की झुलसकर मौत, चार बकरियां भी जलीं
पहलगाम आतंकी हमले पर मायावती का बयान, कहा-पहलगाम में आंतकी हमला नरसंहार, सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठाये सवाल 
कासगंज: शिकायत करने गए परिजनों पर दबंगों ने बरसाईं गोलियां, पिता-पुत्र समेत तीन घायल