हल्द्वानी: पीठासीन और मतदान अधिकारियों ने जाना EVM और VVPAT कैसे करती है काम

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव को लेकर आज हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में बने कंट्रोल रूम और रामपुर रोड स्थित सिनेमा हॉल में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 20 जनवरी से 23 जनवरी तक होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने आज दो पालियों में 700 पीठासीन और मतदान अधिकारियों को पावर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव को लेकर आज हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में बने कंट्रोल रूम और रामपुर रोड स्थित सिनेमा हॉल में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 20 जनवरी से 23 जनवरी तक होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने आज दो पालियों में 700 पीठासीन और मतदान अधिकारियों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही की कोई गुंजाईश नही होती है, इसलिए निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के साथ ही किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। उन्होंने कहा सभी कार्मिक अपने-अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। एमबीपीजी कालेज में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।