बरेली: वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने को स्कूलों में लगेंगे कैंप

बरेली, अमृत विचार,। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके, इसके लिए विभाग प्रयासरत है। हालांकि, जनपद में वैक्सीनेशन की स्थिति संतोष जनक है, लेकिन प्रशासन जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लग सके। इसको लेकर वैक्सीनेशन बढ़ाने पर …
बरेली, अमृत विचार,। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके, इसके लिए विभाग प्रयासरत है। हालांकि, जनपद में वैक्सीनेशन की स्थिति संतोष जनक है, लेकिन प्रशासन जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लग सके। इसको लेकर वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दे रहा है।
इसी क्रम में अब स्कूलों में विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कांति कपूर बालिका विद्या मंदिर में कैंप लगाकर 15 से 18 आयु वर्ग की छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने छात्राओं को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया। वहीं, 100 आयुष काढ़ा किट का वितरण भी किया।
जारी रहेगा स्कूलों में वैक्सीनेशन का दौर
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सके इसके लिए स्कूलों की सूची तैयार की गई है। रोजाना स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े-