बरेली: गांव के ही व्यक्ति ने पांचवीं बार की घर में चोरी

बरेली: गांव के ही व्यक्ति ने पांचवीं बार की घर में चोरी

बरेली, अमृत विचार। निजी कार्य से दिल्ली गए युवक के घर में नकब लगाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने चोरी कर ली। वापस आने पर पीड़ित ने शाही पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहीं, आरोपी पहले भी कई बार घर में चोरी कर चुका है। पीड़ित ने मामले की शिकायत आला …

बरेली, अमृत विचार। निजी कार्य से दिल्ली गए युवक के घर में नकब लगाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने चोरी कर ली। वापस आने पर पीड़ित ने शाही पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहीं, आरोपी पहले भी कई बार घर में चोरी कर चुका है। पीड़ित ने मामले की शिकायत आला अफसरों से की है।
शाही थाना क्षेत्र के गांव बुझिया जागीर के रामदयाल ने बताया कि 11 जनवरी 2022 को वह परिवार के साथ दिल्ली गए थे। 12 जनवरी को लौटे तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। 25 हजार रुपये, गैस सिलेंडर, बर्तन आदि सामान गायब था। रामदयाल ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की, मगर कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके घर में चार बार चोरी कर चुका है। आरोप है कि शिकायत पर आरोपी ने पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दी है।

यह भी देखे-

ताजा समाचार

अयोध्या: ब्रेकर और चैंबर में आई गड़बड़ी, सोहावल की विद्युत आपूर्ति चरमराई
सुप्रीम कोर्ट का बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रतिबंध संबंधी याचिका पर विचार करने से इनकार, जानें क्या कहा....
Kanpur: अमेरिकन टैरिफ से शहर के 18 सौ करोड़ फंसे, रुके पड़े हैं दस फीसदी ऑर्डर, निर्यातक बदले टैरिफ का कर रहे आकलन
वक्फ संशोधन विधेयक पर सोनिया की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण, संसदीय मर्यादा के अनुरूप नहीं : ओम बिरला
दोस्त की महबूबा से चोरी-छिपके मुलाकातें...जानकर खौल गया युवक-दोस्त को घर बुलाकर ऐसे उतारा मौत के घाट! 
'मुझे फर्क नहीं पड़ता... 20 लाख मिलें या 20 करोड़', बोले वेंकटेश- मोटी धनराशि मिलने का मतलब यह नहीं कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे