बरेली: मैं सीएमओ का असिस्टेंट हूं, पचास हजार दो और नौकरी लो

बरेली, अमृत विचार। हेलो…मैं सीएमओ का असिस्टेंट बात कर रहा हूं, पचास हजार रुपये दो तो मैं तुम्हारी नियुक्ति करा दूंगा। यह बात एक शातिर ने फोन पर सीएमओ दफ्तार पहुंची एक महिला अभ्यर्थी से कही। दरअसल, महिला ने संविदा पर एएनएम की नियुक्ति के लिए आवेदन कर रखा था। महिला को ठग से बात …
बरेली, अमृत विचार। हेलो…मैं सीएमओ का असिस्टेंट बात कर रहा हूं, पचास हजार रुपये दो तो मैं तुम्हारी नियुक्ति करा दूंगा। यह बात एक शातिर ने फोन पर सीएमओ दफ्तार पहुंची एक महिला अभ्यर्थी से कही। दरअसल, महिला ने संविदा पर एएनएम की नियुक्ति के लिए आवेदन कर रखा था। महिला को ठग से बात करते हुए आफिस में ही तैनात एक कर्मी ने सुन लिया।
कर्मी ने जब ठग से उसकी तैनाती के बारे में पूछा तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। कानूनी कार्रवाई की धमकी दी तो आरोपी ने फोन काट दिया। मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंगलवार को भोजीपुरा निवासी अनामिका नियुक्ति संबंधी जानकारी लेने के लिए सीएमओ कार्यालय आईं तो उनके पास मोबाइल पर कॉल आई। उधर से युवक ने अपना नाम मनोज सिंह बताया और कहा कि वह सीएमओ का असिस्टेंट है। इस दौरान उसने नियुक्ति कराने के नाम पर पचास हजार रुपये मांगे।
मनोज ने अनामिका के व्हाट्सएप नंबर पर पवन नाम के एक व्यक्ति का खाता नंबर भी भेजा। अनामिका से मनोज ने कहा कि उसके पास एक ही दिन का समय है। पहले दस हजार रुपये खाते में भेज दो। बाकि की रकम नियुक्ति कराने के बाद देनी होगी।
चस्पा नोटिस से मिल गया महिला अभ्यर्थी का फोन नंबर
हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर एएनएम की भर्तियां चल रहीं हैं। इनमें स्वीकृत पदों पर तैनाती भी दे दी गई है, लेकिन आवेदन करने वाले कुछ अभ्यर्थियों का चयन तो कर लिया गया लेकिन उन्हें प्रतीक्षा में रखा गया है, जो भी ऐसे अभ्यर्थी हैं उनके नाम और मोबाइल नंबर की सूची भी सीएमओ कार्यालय के बाहर चस्पा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ठग ने यहां से ही महिला का नंबर लिया होगा।
मामले की जानकारी नहीं है। लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
—डॉ. हरपाल सिंह, एसीएमओ प्रशासन
यह भी पढ़े-