प्रदेश के सभी जिलों में नये कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी…

लखनऊ। प्रदेश के सभी 75 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के 19 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा होने के कारण नये कोरोना दिशा-निर्देशों को लागू किया गया हैं। यूपी को जद में ले रहा कोरोना प्रदेश में कोरोना का कहर रूकने …
लखनऊ। प्रदेश के सभी 75 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के 19 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा होने के कारण नये कोरोना दिशा-निर्देशों को लागू किया गया हैं।
यूपी को जद में ले रहा कोरोना
प्रदेश में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या में इजाफे के साथ ही अब इससे होने वाली मृत्यु का आंकड़ा भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां बढ़ कर एक लाख छह हजार 616 हो गई है तो बीती पहली जनवरी से आज तक कुल 17 दिन में हुई मौतों का आंकड़ा भी 57 पर पहुंच गया है।
हालांकि आधिकारिक रूप से मृत्यु के सही कारण की पुष्टि मृत्यु आडिट के बाद ही हो सकेगी। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 15 हजार 622 नये संक्रमित मिले है तो इस दौरान नौ लोगों की मृत्यु हुई हैं।
बीते 24 घंटे में राजधानी में मिले सबसे ज्यादा केस
बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 2716 नये कोरोना संक्रमित राजधानी लखनऊ में मिले है। जबकि गौतम बुद्ध नगर में 2154, गाजियाबाद में 1281, मेरठ में 968, आगरा में 598, वाराणसी में 441 तथा बुलंदशहर में 414 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान पाजिटिवटी दर 1.92 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 93 प्रतिशत रही। जबकि इस दौरान इलाज करा कर 12 हजार 402 लोग ठीक हो गये हैं।
प्रदेश में लगातार किया जा रहा वैक्सीनेशन का काम
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 24 लाख 46 हजार 794 डोज दी गयी है।
प्रदेश में कल तक 13 करोड़ 84 लाख 16 हजार 514 वयस्कों को पहली डोज तथा आठ करोड़ 72 लाख 52 हजार 393 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जबकि किशोरो के वैक्सीनेशन के तहत अब तक 54 लाख 59 हजार 241 वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक चार लाख नौ हजार 721 प्रीकॉशन डोज दी गयी है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: 21 से और खराब मौसम के लिए रहें तैयार, पारा और जा सकता है नीचे…