बरेली: लाइसेंस निरस्त न हो इसलिए आरोपी ने बेच दी पिस्टल

बरेली: लाइसेंस निरस्त न हो इसलिए आरोपी ने बेच दी पिस्टल

बरेली, अमृत विचार। धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी लाईसेंसी पिस्टल को कमर में ठूंसकर रंगबाजी दिखाता था। इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश के बाद बारादरी पुलिस ने जब सख्ती की तो आरोपी ने लाईसेंस बचाने को पिस्टल को बेच दिया और गायब हो गया। लेकिन …

बरेली, अमृत विचार। धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी लाईसेंसी पिस्टल को कमर में ठूंसकर रंगबाजी दिखाता था। इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश के बाद बारादरी पुलिस ने जब सख्ती की तो आरोपी ने लाईसेंस बचाने को पिस्टल को बेच दिया और गायब हो गया। लेकिन बाद में उसने चौकी में अपना शस्त्र लाईसेंस भिजवा दिया है।

इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि दुर्गा नगर के रहने वाले मानवेंद्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। पीड़ितों का आरोप था कि वह उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकाता है। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। कुछ दिन पहले पीड़ित परिवार एसएसपी से मिला और खुद की जान को खतरा बताया। एसएसपी ने बारादरी इंस्पेक्टर के मामले की जांच दी तो पता चला कि मानवेंद्र पर जो आरोप लगे थे वह सही थे।

इंस्पेक्टर ने उसके शस्त्र लाईसेंस को निरस्त करने की तैयारी की तो उसने अपनी पिस्टल को बेच दिया और गायब हो गया। पुलिस ने उससे उसका लाईसेंस मांगा तो उसने लाईसेंस देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने दबाव बनाया तो उसने चौकी पर अपना लाईसेंस भिजवा दिया। अब पुलिस उसके शस्त्र लाईसेंस को निरस्त कराने की कार्रवाई कर रही है।

ताजा समाचार

RaeBarelit: दो दिन के दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, एटम सोलर रूफ प्लांट और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन
बरेली: शादी के 18 दिन बाद दुल्हन हुई विधवा, दूल्हे ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम...परिजनों के उड़े होश
उत्तर प्रदेश की चार हस्तियां 'पद्म श्री' से सम्मानित, कला-साहित्य के क्षेत्र में छोड़ी अनोखी छाप, जानें नाम, सीएम योगी ने भी दी बधाई
Parshuram Jayanti 2025: अक्षय तृतीया पर जन्में परशुराम, जानिए उनके जीवन की अमूल्य बातें
Bareilly: कल से होगी बारिश और चलेंगी तेज हवाएं, गर्मी से मिलेगी राहत
Bareilly: रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों का नहीं हुआ भुगतान, कमिश्नर से मिलकर की मांग