बरेली: आठवीं तक के बच्चों के लिए चलेगा 100 डे रीडिंग अभियान

बरेली, अमृत विचार। छोटे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुझान पैदा करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने 100 डे रीडिंग अभियान की शुरुआत की है। अभियान 8वीं तक के छात्रों के लिए चलाया जाएगा। केंद्रीय शासन के निर्देश पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर …
बरेली, अमृत विचार। छोटे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुझान पैदा करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने 100 डे रीडिंग अभियान की शुरुआत की है। अभियान 8वीं तक के छात्रों के लिए चलाया जाएगा। केंद्रीय शासन के निर्देश पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने पत्र भेजकर अभियान शुरू कराने के निर्देश डीआईओएस और बीएसए को दिए हैं।
8वीं तक की अलग-अलग कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया गया। इसके अंतर्गत अभियान को प्रभावी बनाने के लिए तैयार रूपरेखा के मुताबिक प्रति सप्ताह बच्चों को सिर्फ एक गतिविधि के बारे में समझाकर उसका दोहराव कराया जाएगा। इसके लिए बाकायदा साप्ताहिक कैलेंडर तैयार कराया गया है ताकि बच्चे दोहराव कर अपनी समझ विकसित कर सकें।
चयनित बाल वाटिका ग्रेड 2, ग्रेड 3 से 5 और ग्रेड 6 से 8 तक के स्कूलों में जनवरी, अप्रैल की अवधि में 100 दिन या 14 सप्ताह तक अभियान चलाया जाएगा। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि अभियान चलाने के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र व व्हाट्सअप के माध्यम से निर्देशित कर दिया गया है। स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में निरीक्षण कर संचालित कैंप की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा।