अयोध्या: यहां तो चौक-बाजारों से लेकर दफ्तरों तक लोग कोरोना से बेखौफ…

अयोध्या। जिले में कोरोना की तीसरी लहर के बीच कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग बिना मास्क आ जा रहे हैं। चौक, फतेहगढ़, नाका, रिकाबगंज व अमानीगंज आदि स्थलों पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। यही नहीं अधिकतर सरकारी दफ्तरों और निजी प्रतिष्ठानों तक में …
अयोध्या। जिले में कोरोना की तीसरी लहर के बीच कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग बिना मास्क आ जा रहे हैं। चौक, फतेहगढ़, नाका, रिकाबगंज व अमानीगंज आदि स्थलों पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। यही नहीं अधिकतर सरकारी दफ्तरों और निजी प्रतिष्ठानों तक में गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। यह हाल तब है जब रोज यहां जिला प्रशासन के कोरोना बुलेटिन में कोरोना विस्फोट हो रहा है।
अयोध्या के प्रमुख पार्को व मंदिरों आदि जगहों पर लोग बिना मास्क के देखे जा सकते है। लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क व सोशल डिस्टनसिंग के भीड़ में जा रहे है। कोरोना को लेकर किसी प्रकार का भय दिखाई नहीं दे रहा है। प्रमुख बाजारों वाले जगहों पर लोगों की भारी भीड़ बिना मास्क के देखी जा सकती है।
कोविड को लेकर लोग बरत रहे लापरवाही
प्रशासन की ओर से भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासन की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी भी हिलाहवाली चल रही है। लोगों में भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अभी भी जागरुकता नहीं दिख रही है।
लोग खुद व अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर लगातार उसकी अनदेखी कर रहे है। लोग घरों से बेवजह निकल रहे है। पहली और दूसरी लहर के दौरान बरती जा रही प्रशासन की सख्ती भी इस बार नहीं है। सड़कों पर तैनात पुलिस भी लापरवाह दिखाई दे रही है। नगर क्षेत्र में खुले बड़े माल तक में कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अयोध्या: विधायक के आवास से बहनोई की बाइक ले उड़े चोर, मचा हड़कंप
एक नजर इधर भी
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलें के बीच जिले में 11 जनवरी तक कोरोना के मामले 94 थे। वही बुधवार को कोरोना के 101 नये मामले दर्ज किए गए। जिले में अब कुल 392 मरीज हो चुके हैं।