बरेली: महिला लापता, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

बरेली: महिला लापता, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

बरेली, अमृत विचार। घर से राशन लेने गई बुजुर्ग महिला दुकान तक पहुंची ही नहीं। घर वापस न आने पर उनके बेटे व बेटी ने उनकी तलाश शुरू की। कुछ पता न चलने पर महिला के बेटे ने फतेहगंज पूर्वी पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने की तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने कोई मदद …

बरेली, अमृत विचार। घर से राशन लेने गई बुजुर्ग महिला दुकान तक पहुंची ही नहीं। घर वापस न आने पर उनके बेटे व बेटी ने उनकी तलाश शुरू की। कुछ पता न चलने पर महिला के बेटे ने फतेहगंज पूर्वी पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने की तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने कोई मदद नहीं की। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर मां को तलाश करने में मदद मांगी है।

फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले ई-रिक्शा चालक तौहीद ने बताया कि वह अपनी मां नफीसा बेगम और बहन खुशनुमा के साथ रहते हैं। 27 दिसंबर 2021 की सुबह करीब 10 बजे उनकी मां पास के ही गांव कटरा में सरकारी राशन लेने गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने सरकारी गल्ले के दुकानदार से पूछताछ की तो पता चला कि नफीसा बेगम वहां पहुंची ही नहीं थी। तौहीद व खुशनुमा ने रिश्तेदारी व आसपास के गांव में मां को तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला।

अनहोनी की आशंका पर उन्होंने जिला अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में भी पूछताछ की लेकिन वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने फतेगंज पूर्वी थाने में शिकायत की जहां पुलिसकर्मियों ने उनसे मां को खुद ढूंढने की बात कह लौटा दिया। मंगलवार को खुशनुमा शहर में मां को ढूंढती हुई एसएसपी कार्यालय पहुंची और अधिकारियों से मां को तलाश करने में मदद मांगी।