यूपी चुनाव 2022: प्रत्याशी 1 से 8 फरवरी तक कर सकेंगे नामांकन, इस दिन होगी नाम वापसी

यूपी चुनाव 2022: प्रत्याशी 1 से 8 फरवरी तक कर सकेंगे नामांकन, इस दिन होगी नाम वापसी

अयोध्या। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कलेक्ट्रेट में कहा कि जिले में प्रचार-प्रसार की सामग्री को हटवाया जा रहा है। पांचवे चरण में 27 फरवरी को चुनाव होना है। पांचों विधानसभा के लिए 1 फरवरी को अधिसूचना जारी हो जाएगी। 8 फरवरी तक प्रत्याशी …

अयोध्या। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कलेक्ट्रेट में कहा कि जिले में प्रचार-प्रसार की सामग्री को हटवाया जा रहा है। पांचवे चरण में 27 फरवरी को चुनाव होना है। पांचों विधानसभा के लिए 1 फरवरी को अधिसूचना जारी हो जाएगी। 8 फरवरी तक प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे। जांच प्रक्रिया 9 फरवरी को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 फरवरी तय की गई है।

पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि 24 घंटे में सरकारी भवनों से, 48 घंटे में सार्वजनिक स्थानों से व 72 घंटे में निजी भवनों से प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। डीएम नितीश ने बताया कि बूथों पर मास्क, हैंड ग्लव्स व सेनेटाइजर की सुविधा रहेगी। फिलहाल सभी लोगों को वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज जल्द से जल्द देने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ बूथों का संचालन दिव्यांग भी करेंगे। उनको बूथों पर प्रोत्साहित करके लाया जाएगा। हालांकि 15 जनवरी तक रैली व रोड शो पर प्रतिबंध है। उसके बाद जो निर्देश आएगा उस पर काम किया जाएगा।

एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। अशांति फैलाने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब, अवैध असलहे व मादक पदार्थों का व्यापार करने वालों पर प्रभावी कार्रवाइ सुनिश्चित हो रही। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। लगभग 17 हजार लोगों को धारा 107/116 के तहत प्रतिबंधित किया गया है व लगभग 60 प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जा चुके हैं।

मादक पदार्थो आदि पर प्रभावी रोक लगायी जा रही है। डीएम ने बताया कि कोविड के टीके का क्रम जारी है। 93.91 प्रतिशत प्रथम डोज व 55.97 प्रतिशत द्वितीय डोज लग गया है। मतदान में शामिल हो रहे लोगों को नियमानुसार वैक्सीनेशन हेतु कैम्प लगाये जायेंगे। 80 वर्ष के ऊपर के लोगों को पोस्टल बैलट की भी नियमानुसार सुविधा दी जायेगी।

पांचों विधानसभा में यहां पर होगा नामांकन

रुदौली विधानसभा के लिए न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय पर। मिल्कीपुर के लिए न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय पर। बीकापुर के लिए न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय पर। अयोध्या के लिए न्यायालय एसडीएम सदर के कार्यालय पर। गोसाईगंज के लिए न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के कार्यालय पर नामांकन होगा।

फैक्ट फाइल

1-जनपद में 18,45,305 मतदाता
2-पुरुष- 980011
3-महिला-865163
4-18-19 आयु वर्ग के 20016 मतदाता
5- दिव्यांग मतदाता-11119
6-80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता-32769
7-दिव्यांग पेंशनर-12072
8-लोकसभा चुनाव में 59.01 % हुआ था मतदान।
9-विधानसभा चुनाव में 60.89 % हुआ था मतदान।
10-जनपद में कुल मतदान केंद्र : 1131
11-शहरी मतदान केन्द्र-118
12-ग्रामीण मतदान केन्द्र-1013
13-कुल मतदेय स्थल-2168
14-शहरी मतदेय स्थल-359
15-ग्रामीण मतदेय स्थल-1809

इतनों की लगी है ड्यूटी और वाहनों की आवश्यकता

कुल बीएलओ-2168
सुपरवाईजर 211
जोन-25
जनपद में वाहन उपलब्धता
भारी वाहन 335
मध्य वाहन-265
हल्के वाहन-570
आवश्कता भारी वाहन-330
मध्य वाहन-257
हल्के वाहन-251

15 उड़न दस्ता व 17 टीम करेगी निगरानी

जनपद में उड़न दस्ता-15
स्थायी निगरानी टीम-17
वीडियों निगरानी टीम-15
वीडियो अवलोकन टीम 5
लेखा टीम-5
सहायक व्यय प्रेक्षक-5

यह जानकारी प्रत्याशियों के लिए ही नहीं बल्कि वोटर के लिए भी

1-नामांकन आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन भी भरे जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
2- कोविड-19 मरीज को मतदान के दिन अन्तिम एक घण्टे में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये मत डालने की अनुमति होगी।
3-दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं व कोविड-19 संक्रमित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मत देने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
4-ऐसे प्रत्याशी जिनका पूर्व में अपराधिक इतिहास हैं, वे अपने प्रचार अवधि के दौरान दिन अवसरों पर समाचार पत्रों व प्रिन्ट मीडिया में इसकी सूचना प्रकाशित करायेंगे।
5-पीए सिस्टम व लाउडस्पीकर लगे हुये वाहन का प्रयोग रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक वर्जित रहेगा।
6-प्रचार के दौरान एक साथ 5 वाहन ही चल सकते हैं। अन्य 5 वाहन आधे घण्टे के अन्तर में रहेंगे।

ताजा समाचार

दिल्ली चुनाव: ‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे
Maha Kumbh 2025: प्रसार भारती ने महाकुम्भ को समर्पित 'कुम्भवाणी' शुरू किया एफएम चैनल, CM योगी ने किया उद्घाटन
कैंसर पीड़ित हिना खान बोलीं- मैं और मजबूत हो गई हूं, अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो काम करूंगी 
सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई