बाजपुर: वाहन खरीद में धोखाधड़ी का आरोप, मुख्यमंत्री से की शिकायत

बाजपुर, अमृत विचार। राज्य आंदोलनकारी डॉ. नरेंद्र खत्री ने वाहन खरीद में उनके साथ धोखाधड़ी होने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित अन्य आलाधिकारियों से की है। खत्री ने कहा है कि उनके द्वारा गुरु कृपा आटो डील रुद्रपुर से एक कार पांच लाख 55 हजार रुपये में खरीदी गई थी जिसमें …
बाजपुर, अमृत विचार। राज्य आंदोलनकारी डॉ. नरेंद्र खत्री ने वाहन खरीद में उनके साथ धोखाधड़ी होने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित अन्य आलाधिकारियों से की है।
खत्री ने कहा है कि उनके द्वारा गुरु कृपा आटो डील रुद्रपुर से एक कार पांच लाख 55 हजार रुपये में खरीदी गई थी जिसमें उनको अवगत कराया गया था कि यह कार मात्र 67 हजार किलोमीटर चली हुई है। संबंधित विक्रेता पर विश्वास कर कार खरीद ली गई, लेकिन जब वह कार की सर्विस कराने गए तो पता चला कि कार एक लाख पांच हजार 36 किलोमीटर चली हुई है जिसके चलते संबंधित विक्रेता से संपर्क कर उन्होंने गलत जानकारी देकर बेची गई कार वापस लेकर उनके पैसे लौटाने की बात कही गई।
आरोप है कि विक्रेता ने उनकी बात पर कोई गौर नहीं किया। यह भी आरोप लगाया है कि उनकी मौजूदगी के बगैर ही फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए गाड़ी उनके नाम कर दी गई जिसमें विक्रेता का पता भी गलत दर्शाया गया है। गाड़ी मालिक धर्मपाल पुत्र रामकिशन जो कि गदरपुर के निवासी हैं, लेकिन गाड़ी ट्रांसफर कराते समय उसने अपना पता काशीपुर का लिखवाया है।
खत्री ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत से गाड़ी उनके नाम कर दी है और विक्रेताओं द्वारा उनसे धोखाधड़ी कर लाखों रुपये ठग लिए हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।