बरेली: रेलवे में स्काउट गाइड कोटे से शुरू हों नई भर्तियां

बरेली, अमृत विचार। रेलवे ने स्काउट गाइड कोटा के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की भर्ती पर रोक लगा दी है। जिसके चलते स्काउट गाइड परेशान हैं। शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार एस्केलेटर का उद्घाटन करने बरेली जंक्शन पहुंचे तो उत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड बरेली के स्काउट गाइड …
बरेली, अमृत विचार। रेलवे ने स्काउट गाइड कोटा के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की भर्ती पर रोक लगा दी है। जिसके चलते स्काउट गाइड परेशान हैं। शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार एस्केलेटर का उद्घाटन करने बरेली जंक्शन पहुंचे तो उत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड बरेली के स्काउट गाइड ने उनसे मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि पिछले दो साल से स्काउट गाइड कोटा रेलवे ने बंद कर दिया है।
जिससे उनके स्काउट गाइड पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जिन्होंने विषम परिस्थियों में राष्ट्र को अपनी सेवाएं दीं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट प्रमोद कुमार सर्वेश भारती, श्याम सुंदर, आकांक्षा गौतम, निधि गौतम, अतुल कुमार, सुरुचि गुप्ता, प्राची चौहान, आयशा खान, अजहर खान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। वहीं नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष मुशर्रफ खान और शाखा कोषाध्यक्ष सुशील अरोड़ा ने भी स्काउट गाइड कोटा खोलने की मांग उठाई। फिलहाल पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने रेल मंत्री से बात कर स्काउट गाइड कोटे की भर्ती को खुलवाने के प्रयास का आश्वासन दिया।