अमरोहा : ग्रामीणों ने लगाया सीसी रोड में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, किया प्रदर्शन

ढवारसी,अमृत विचार। सीसी रोड में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने इसकी जिलाधिकारी से भी की। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर में 180 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। सीसी रोड में लगने वाली सामग्री को ग्रामीणों ने मानक के अनुसार न …
ढवारसी,अमृत विचार। सीसी रोड में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने इसकी जिलाधिकारी से भी की। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर में 180 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। सीसी रोड में लगने वाली सामग्री को ग्रामीणों ने मानक के अनुसार न लगाए जाने का आरोप लगाया है।
ग्रामीण महाराज सिंह का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी से फोन पर मानक के अनुरूप सीसी रोड में सामग्री न लगाने की शिकायत की है। जिस पर डीएम ने उनसे शिकायती पत्र देने के बाद जांच कराने की बात कही है। साथ ही उनका कहना है कि रोड बनाने वाले ठेकेदार द्वारा रोड़ी व बजरपुट का अधिक मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है, जबकि सीमेंट में कटौती की जा रही है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से फोन पर शिकायत कर रोड को मानक के अनुसार बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने सीसी रोड में घटिया सामग्री लगाए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। प्रदर्शन करने वालों में होतेराम सिंह, सुमित कुमार, अमर सिंह, राज पाल सिंह, प्रशांत सिंह, जगतवीर, नौबत सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, रवि कुमार, आकाश कुमार, पवन कुमार, भगवान दास, योगेश कुमार, भीम सिंह, मुनेश कुमार सैनी, बबलू चौधरी आदि मौजूद रहे।