पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम पर कसा तंज, बोले- महज 15 मिनट रुकना पड़ गया तो आऊं, आऊं हो गई…

पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम पर कसा तंज, बोले- महज 15 मिनट रुकना पड़ गया तो आऊं, आऊं हो गई…

चंडीगढ़। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने के बाद अब कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे किसान दिल्ली में डेढ़ साल बैठे रहे। दिल्ली को लंगर खिलाते रहे। तब किसी ने कुछ नहीं बोला, मगर पीएम महज 15 …

चंडीगढ़। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने के बाद अब कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे किसान दिल्ली में डेढ़ साल बैठे रहे। दिल्ली को लंगर खिलाते रहे। तब किसी ने कुछ नहीं बोला, मगर पीएम महज 15 मिनट रुकना पड़ गया तो फिर आऊं, आऊं हो गई।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि यह दोहरे मापदंड क्यों?

आयोजन में पड़ी थी खाली कुर्सियां
दरअसल, नजवोज सिंह सिद्धू एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उसी वक्त उन्होंने अपनी स्थानीय भाषा में उन्होंने पीएम पर तंज कसा। इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने तो यह भी कहा कि भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को इसलिए मुद्दा बनाया क्योंकि रैली में कुर्सियां खाली पड़ी थीं। सिद्धू ने कहा कि आयोजन में 70,000 कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन 700 लोग ही मौके पर पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, कि ‘भगवान के लिए सुरक्षा बलों का मनोबल न गिराएं। पंजाब की वीर धरती का अपमान न करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी होगी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, यह पंजाब के किसानों का बलबला है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं किसानों की आय दोगुनी करूंगा। दोगुनी आय तो क्या की, जो उनके पल्ले में था, वह भी छीन लिया। आगे उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए कहा कि अब चाहे जो भी ड्रामे हो इससे फर्क नहीं पड़ेगा।

ताजा समाचार

प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह
UP में युद्ध स्तर पर विकसित हो रहा अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क, बाराबंकी समेत इन जिलों के निवासियों को मिलेगी सहूलियत
कानपुर में पूर्व विधायक नेकचंद पांडे का निधन: कांग्रेसियों में शोक की लहर