खटीमा को जिला बनाने की मांग, आत्मदाह की चेतावनी

खटीमा को जिला बनाने की मांग, आत्मदाह की चेतावनी

खटीमा, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 अधिसूचना जारी होने की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन की चेतावनी देने के मामले जोर पकड़ते जा रहे हैं। इधर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने आंदोलनकारियों से तत्काल अनशन समाप्त करने को कहा है। चार सूत्री मांगों …

खटीमा, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 अधिसूचना जारी होने की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन की चेतावनी देने के मामले जोर पकड़ते जा रहे हैं। इधर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने आंदोलनकारियों से तत्काल अनशन समाप्त करने को कहा है।

चार सूत्री मांगों को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति का धरना नवें दिन जारी रहा। समिति संयोजक नरेंद्र उत्तराखंडी ने पहले ही आठ जनवरी को आत्महत्या करने की घोषणा की है। धरना देने वालो में पूर्व सैनिक सतीश चंद्र भट्ट, मदन मेहरा, प्रेम राज, भुवन सोरडी, राजेंद्र प्रसाद, केडी पांडे कृष्णा रोल इन लोनी उमाकांत देवकीनंदन राजपाल बदर सिद्दीकी शिव शंकर भाटिया विजयपाल विक राजकुमार कश्यप सुमित्रा देवी आदि ने समर्थन दिया।

इधर वायदा नहीं काम चाहिए नारे के साथ खटीमा को जिला बनाने, कोरोना काल का व्यापारियों को एक लाख की आर्थिक सहायता देने, कोरोना के चलते बिजली बिल माफ करने, भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने और मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 500 रुपए करने की मांग को लेकर दूसरा धरना चल रहा है। धरने पर बैठे राकेश शुक्ला वह हेम चंद्र तिवारी ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह साथ सात जनवरी से आमरण अनशन करेंगे। धरने को राम सिंह धामी, हरीश चंद्र, बच्ची सिंह, विजय पाल सिंह, मोहम्मद बदर आदि ने समर्थन दिया।

ताजा समाचार

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
'31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह 
इटावा में शार्ट सर्किट से मकान की तीसरी मंजिल में लगी आग; दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर पाया काबू, आठ लाख का नुकसान
गुटबाजी, अंर्तकलह ने कराई स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी: चर्चा में डिप्टी सीएमओ निलंबन प्रकरण