अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि में मनाया गया प्रभु का 73वां प्राकट्योत्सव, कल होगी परिक्रमा

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मंगलवार को भगवान श्रीराम का 73वां प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन रामलला के सामने कलश स्थापित किया गया। राम जन्मभूमि सेवा समिति के सदस्यों की मौजूदगी में रामलला की भव्य आरती उतारी गई। ताकत उत्सव पर बुधवार को साधु-संतों के साथ ट्रस्ट सदस्य भी रामलला की परिक्रमा …
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मंगलवार को भगवान श्रीराम का 73वां प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन रामलला के सामने कलश स्थापित किया गया। राम जन्मभूमि सेवा समिति के सदस्यों की मौजूदगी में रामलला की भव्य आरती उतारी गई। ताकत उत्सव पर बुधवार को साधु-संतों के साथ ट्रस्ट सदस्य भी रामलला की परिक्रमा करेंगे।
श्री रामजन्मभूमि पर विराजमान भगवान श्री रामलला का 73 वां प्राकट्य उत्सव पर 4 जनवरी को रामजन्मभूमि सेवा समिति के द्वारा कलश स्थापना के साथ शुरू किया गया। रामलला के पुजारी प्रदीप दास द्वारा रामलला के दरबार में समिति द्वारा कलश स्थापित कराया गया। इस बार 2 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमेंं दूसरे दिन श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति व अयोध्या के साधु संत रामकोट की परिक्रमा करेंगे।
यह भी पढ़ें:-वकीलों एवं पुलिस की झड़प: अदालत ने जांच के लिए न्यायिक आयोग की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई
दरअसल 1949 में पौष शुक्ल तृतीया तिथि पर भगवान श्री रामलला का राम जन्मभूमि परिसर में प्राकट्य हुआ था, जिसके बाद से श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति इस उत्सव को प्रत्येक वर्ष मनाता आ रहा है। समिति के संयोजक हर्षित शुक्ला ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति के द्वारा 1949 में प्राकट्य कराया गया था उस समय से विराजमान भगवान का प्राकट्य महोत्सव होता है, जिसमें हम लोग पहले कलश स्थापना करते हैं और वेद का पाठ किया जाता है।
यह भी पढ़ें:-NZ vs BAN 1st Test : न्यूजीलैंड की धरती पर बांग्लादेश इतिहास रचने का तैयार, पहली पारी में अब तक 130 रन की बढ़त