अमरोहा : गन्ना घटतौली को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजे किसान, सौंपा ज्ञापन

अमरोहा : गन्ना घटतौली को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजे किसान, सौंपा ज्ञापन

अमरोहा,अमृत विचार। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु ने गन्ना भुगतान, गन्न घटतौली, बिजली, चकबंदी, किसान सम्मान निधि को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर जमकर नारेबाजी की और मांगों से संबंधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 10वीं …

अमरोहा,अमृत विचार। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु ने गन्ना भुगतान, गन्न घटतौली, बिजली, चकबंदी, किसान सम्मान निधि को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर जमकर नारेबाजी की और मांगों से संबंधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त आ चुकी है, किंतु अभी तक 41000 किसान इस सुविधा से वंचित हैं। गन्ना क्रय केन्द्रों पर समान रूप से पर्ची का वितरण नही हो रहा है। जनपद में 316 गन्ना क्रय केंद्र हैं। जिन पर 3 से 5 प्रतिशत घटतौली हो रही है। इससे किसान से प्रतिदिन 25 से 30 लाख रुपये की खुली लूट हो रही है।

एक या दो चीनी मिलों को छोड़कर शेष सभी चीनी मिलों का समय से गन्ना भुगतान नहीं हो रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिला गन्ना अधिकारी को उक्त समस्याओं को लेकर चेतावनी दी। कुछ किसानों के घरेलू कनैक्शन एक के स्थान पर दो-दो कर दिये गये हैं, जो विभागीय कमी है। जल्द से जल्द बिजली विभाग द्वारा इन्हें दुरुस्त करा कर किसानों को राहत प्रदान की जाए।

बिजली बिल संशोधन में बहुत बड़ा घोटाला है। इसको तत्काल रोका जाये। जिला प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हसनपुर चीनी मिल की पेराई क्षमता वृद्धि को जल्द से जल्द धरातल पर लाया जाए। जिससे वहां के गन्ना किसानों का गन्ना सुचारू रूप से डाल सकें। धरना प्रदर्शन में आए एसडीएम सदर विजय शंकर, तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह, एडीएम भगवान शरण व जिला गन्ना अधिकारी हेमेन्द्र प्रताप के समस्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।

धरना प्रदर्शन में जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह, जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह अधाना, युवा जिलाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह, हसनपुर ब्लॉक अध्यक्ष धीरज सिंह, हसनपुर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सैनी, कल्लू भगत सिंह, हरपाल, गंगाराम सिंह, सचिन सिद्धू, महिपाल सैनी, अशोक अधाना, राजू चौहान, जयपाल सिंह, समरपाल सैनी, दिनेश चौधरी ,सेंसरपाल चौधरी, मुखिया जी नरपत सिंह,हरग्यान सिंह, जगदीश सिंह, राजवीर सिंह, मास्टर सतवीर सिह, ओमपाल गांधी , नरेश भगत जी, महिला जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, बबीता रानी आदि किसान मौजूद रहे।