अयोध्या: महाराणा प्रताप की प्रतिमा को मिला गया ठौर

अयोध्या: महाराणा प्रताप की प्रतिमा को मिला गया ठौर

अयोध्या। वर्षों से उपेक्षा की शिकार महाराणा प्रताप की प्रतिमा आखिरकार ठौर मिल ही गया। विकास प्राधिकरण की तरफ से जैसे ही प्रतिमा को जगह मिलने की घोषणा हुई तो अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के पदाधिकारियों की तो बांछें ही खिल उठी। राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा को लगाने के लिए स्थान न …

अयोध्या। वर्षों से उपेक्षा की शिकार महाराणा प्रताप की प्रतिमा आखिरकार ठौर मिल ही गया। विकास प्राधिकरण की तरफ से जैसे ही प्रतिमा को जगह मिलने की घोषणा हुई तो अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के पदाधिकारियों की तो बांछें ही खिल उठी। राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा को लगाने के लिए स्थान न मिलने के कारण बहुत दिनों से परिषद परेशान था। उसको अन्तिम स्वीकृति विकास प्राधिकरण ने जब कम्पनी गार्डन के बगल नव निर्मित पाार्क में लगाने की दी तो खुशी की लहर दौड़ गई।

क्षत्रिय कल्याण परिषद के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि बड़े ही धूमधाम के साथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा को स्थापित किया गया। पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह, डॉ अजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और लड्डू बांटे गए। क्षत्रिय कल्याण परिषद अब स्थापित प्रतिमा के समारोह पूर्वक अनावरण की तैयारी में जुट गया है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: अपहरण की घटना को पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाया, पीड़ित व्यक्ति को सुरक्षित बरामद किया

सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय व उनकी पत्नी समेत 17 पर एफआईआर

अयोध्या। सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में एक अधिवक्ता की तहरीर पर सुब्रत राय व उनकी पत्नी सहित डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ इनायत नगर पुलिस ने धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। अधिवक्ता का आरोप है कि उनका कंपनी में जमा 21.71 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-अयोध्या: सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय व उनकी पत्नी समेत 17 पर दर्ज हुआ एफआईआर