बरेली: आज इन मार्गों से न गुजरें, रोड शो की वजह से रूट रहेगा डायवर्ट, एक बार फंसे तो निकलना होगा मुश्किल

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में आज देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जन विश्वास यात्रा है। इस यात्रा का बरेली में ही समापन होना है। इसके बाद अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके रोड शो से पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है। यह …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में आज देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जन विश्वास यात्रा है। इस यात्रा का बरेली में ही समापन होना है। इसके बाद अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके रोड शो से पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है। यह डायवर्जन रोड दोपहर 1 बजे से शुरू होकर रोड शो समाप्त होने तक चलेगा। रोड शो समाप्त होने के बाद अपने आप डायवर्जन समाप्त हो जाएगा। रोड शो के दौरान भारी वाहन, समेत तीन पहिया और चार पहिया पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी।
कहां से कहां तक जारी रहेगा डायवर्जन
डायवर्जन के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि झुमका तिराहे से शहर की ओर आने वाले तिपहिया व चार पहिया वाहन विलयधाम की तरफ से इज्जतनगर डेलापीर होते हुए निकलेंगे। वहीं, सिटी स्टेशन से चौपुला चौराहे होते हुए चौकी चौराहे से सैटेलाइट की तरफ वाहन निकल सकेंगे। मिनी बाइपास से इज्जतनगर, किला क्रासिंग से वाहन चौपुला चौराहे से चौकी चौराहे से होते हुए मालियों की पुलिस से ईसाईयों की पुलिया से होते हुए सैटेलाइट को निकलेंगे। कोहड़ापीर पेट्रोल पंप से सूदधर्म कांटा होते हुए आटो व ई-रिक्शा गुजरेंगे।
शहर में ई-रिक्शा पर भी रहेगी रोक
रुट डायवर्जन के अनुसार शहर में तमाम जगहों पर ई-रिक्शा के जाने पर भी रोक लगाई गई है। इसमें कोतवाली बैरियर से जिला अस्पताल गेट, कुतुबखाना चौराहे से कोहड़ापीर पेट्रोल पंप तिराहा तक ई-रिक्शा को आने जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, खलील तिराहे से कुतुबखाना, किला क्रासिंग से बड़ा बाजार, कुतुबखान से गिरिजा चौराहा, आलमगिरिगंज से मठ की चौकी व आलमगिरिगंज तिराहे से बासमंडी और साहूगोपीनाथ से श्यामगंज फूलवाला चौराहे तक ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
रेलवे जंक्शन से सुभाषनगर, चौपुला चौराहा से पटेल चौक, पुराना बस अड्डा, सिकलापुर चौराहा, बरेली कालेज तिराहा, सैटेलाइट, श्यामगंज, काली बाड़ी, बरेली कालेज तिराहा, पटेल चौक से नावेल्टी, रेलवे जंक्शन से कैंट एरिया से बियावान कोठी से सैटेलाइट की तरफ, कोहाडा़पीर पेट्रोल पंप तिराहे से कुदेशिया फाटक, इज्जतनगर स्टेशन तिराहा व इधर से किला क्रासिंग समेत अन्य मार्गों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
इसे भी पढ़ें…
बरेली: नए साल के पहले ही दिन से लगेगा महंगाई का करंट, कपड़े और जूते हो जाएंगे महंगे