बरेली: तीन दिन बाद कोविड अस्पताल में होगा रिहर्सल, मरीज के कॉल करने से लेकर उसे भर्ती कराने परखें जाएंगे सभी इंतजाम

बरेली, अमृत विचार। देश में लगतार बढ़ रहे ओमीक्रोन के मामलों के देखते हुए शासन ने एक बार फिर से कोविड अस्पतालों में इंतजामों को परखने का निर्णय लिया है। जिसके लिए 3 और 4 जनवरी को सभी कोविड अस्पतालों में रिहर्सल होगी। इसके लिए नोडल अफसर भी तैनात किए गए है। जो इस पूरे …
बरेली, अमृत विचार। देश में लगतार बढ़ रहे ओमीक्रोन के मामलों के देखते हुए शासन ने एक बार फिर से कोविड अस्पतालों में इंतजामों को परखने का निर्णय लिया है। जिसके लिए 3 और 4 जनवरी को सभी कोविड अस्पतालों में रिहर्सल होगी। इसके लिए नोडल अफसर भी तैनात किए गए है। जो इस पूरे रिहर्सल की निगरानी करेंगे। बरेली में डीएलओ डॉ. सुदेश कुमारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इस बार बीएसएल-2 लैब का भी होगा रिहर्सल
शासन का निर्देश के बाद जिले के सभी कोविड अस्पतालों में तैयारी शुरू हो गई है। इस बार खास बात यह है कि इस बार बीएसएल-2 लैब की व्यवस्था को भी रिहर्सल में देखा जाएगा। लैब में सैंपल की जांच के लिए क्या इंतजाम हैं, कितनी देर में मरीज को रिपोर्ट मिल रही है, इसकी भी परख होगी। साथ ही एंबुलेंस व्यवस्था को भी देखा जाएगा। रिहर्सल के दौरान देखा जाएगा कि कॉल करने के कितनी देर में एंबुलेंस मरीज को अस्पताल लेकर पहुंची।
अस्पताल का पूरा स्टाफ लेगा भाग
शासन के निर्देश अनुसार कोविड की फुल रिहर्सल के दौरान अस्पताल के सभी स्टाफ हिस्सा लेंगे। डॉक्टर, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ तक फुल रिहर्सल में मौजूद रहेंगे। कोरोना संक्रमित मरीज के अस्पताल आने से लेकर उसे वार्ड में भर्ती करने तक, कितना समय लगा, इसकी विशेष निगरानी होगी। इस पूरे रिहर्सल के बाद नोडल अधिकारी शासन को अपनी रिपोर्ट भेजेगें।
ये भी पढ़े-