बरेली: उच्च जोखिम वाले देशों से लौटे 9 लोग हुए आइसोलेट

बरेली: उच्च जोखिम वाले देशों से लौटे 9 लोग हुए आइसोलेट

बरेली, अमृत विचार। उच्च जोखिम वाले देशों की श्रेणी से लौटे नौ लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन होम आइसोलेट किया है। अधिकारियों के अनुसार ये यात्री स्वीडन, बांग्लादेश और यूनाइटेड किंगडम से लौटे थे। कोविड-19 की सर्विलांस टीम प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि बुधवार को 44 लोग विदेश से बरेली में आए। …

बरेली, अमृत विचार। उच्च जोखिम वाले देशों की श्रेणी से लौटे नौ लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन होम आइसोलेट किया है। अधिकारियों के अनुसार ये यात्री स्वीडन, बांग्लादेश और यूनाइटेड किंगडम से लौटे थे। कोविड-19 की सर्विलांस टीम प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि बुधवार को 44 लोग विदेश से बरेली में आए।

इनमें से बरेली के निवासी 33 लोगों को ट्रेस कर लिया गया, जबकि अन्य जनपदों के आठ लोगों के बारे में वहां के जिलों की सर्विलांस टीम को बता दिया गया है। वहीं, तीन लोगों के बारे में जानकारी नहीं जुटाई जा सकी। इसके अलावा गंभीर देशों की श्रेणी में शामिल स्वीडन, बांग्लादेश और यूनाइटेड किंगडम से लौटे नौ यात्रियों में मलूकपुर से चार, राजेंद्र नगर से तीन और आइवीआरआई रोड के निवासी हैं। जिनको चिन्हित किया जा रहा है।

जिले में निकला एक कोरोना संक्रमित
सर्विलांस टीम के अनुसार बुधवार को जिले में भोजीपुरा रोड स्थित निजी मेडिकल कालेज में रेडियोलॉजिस्ट के पद तैनात हैं। बीते 23 दिसंबर को 26 वर्षीय डाक्टर अपनी मां से बरेली में मिले थे। मां को हल्का बुखार होने के चलते उनकी ट्रुनॉट से कोविड की जांच की गई, जिसमें उनकी मां कोरोना संक्रमित निकली।

डाक्टर की मां अपने गृह जनपद झांसी चली गई। 29 दिसंबर को डाक्टर ने संदिग्ध मानते हुए आरटीपीसीआर की जांच कराई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल डाक्टर को होम आइसोलेशन में हैं। उनके संपर्क में छह लोगों को खोजा जा रहा है।