शाहजहांपुर: भाजपा की जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, केसरिया हुआ शहर

शाहजहांपुर: भाजपा की जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, केसरिया हुआ शहर

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोक दी है। भाजपा चुनावी प्रचार के लिए न तो कोई मौका छोड़ना चाहती है और न ही समय गंवाना चाहती है। बुधवार को पार्टी की जन विश्वास यात्रा इसी चुनावी प्रचार की एक बानगी थी। बरेली मोड़ जलालाबाद मार्ग स्थित …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोक दी है। भाजपा चुनावी प्रचार के लिए न तो कोई मौका छोड़ना चाहती है और न ही समय गंवाना चाहती है। बुधवार को पार्टी की जन विश्वास यात्रा इसी चुनावी प्रचार की एक बानगी थी। बरेली मोड़ जलालाबाद मार्ग स्थित साउथ सिटी से नगर में प्रवेश करने पर यात्रा के नेतृत्वकर्ताओं से लेकर उसमें शामिल लोगों पर कदम-कदम पर पुष्पवर्षा, फूल मालाएं, चांदी के मुकुट, मिष्ठान से ऐसा स्वागत किया गया कि पूरा शहर ही भगवामय दिखने लगा। जन विश्वास यात्रा का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली के सांसद संतोष गंगवार कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश सरकार के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल रहे।

प्रदेश में निकाली जा रही भाजपा की जन विश्वास यात्रा कांट होते हुए बुधवार को शहर सीमा में प्रवेश हुई। साउथ सिटी द्वार पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, राजीव गुप्ता, अवधेश दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूराम गुप्ता, संतोष दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख राजाराम, जितेंद्र नाथ तिवारी, नरेंद्र गुरू, निकुंज गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा का स्वागत किया।

इस दौरान यात्रा वाहन से नीचे उतरे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद लिया। समय का संकोच करते हुए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार वाहन से नीचें नहीं उतरे। युवाओं और महिलाओं के जोश और उत्साह को देखते हुए साबित रहा है, इस बार भाजपा पहले के मुकाबले और मजबूती के साथ सरकार बनाएगी।

बरेली मोड़ से आगे बढ़ने पर सत्यानंद हॉस्पिटल, अजीजगंज में रघुनंदन प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पुष्पवर्षा से यात्रा का स्वागत किया। गर्रा क्रॉसिंग पर युवा नेता राजकमल वाजपेयी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और अनुसूचित जाति जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, अनूप गुप्ता, डॉ. हेमेंद्र वर्मा, जेपी मिश्रा, सुबोध मिश्रा, दीप गुप्ता आदि ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

ताजा समाचार