बाजपुर: किसानों ने दी चेतावनी, दो दिन में गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

बाजपुर, अमृत विचार। प्रदेश में चीनी मिलों के नवीन गन्ना पेराई सत्र को संचालित हुए लगभग सवा महीना होने जा रहा है। बावजूद इसके सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते किसानों में रोष है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि एक-दो दिन में भुगतान नहीं किया गया …
बाजपुर, अमृत विचार। प्रदेश में चीनी मिलों के नवीन गन्ना पेराई सत्र को संचालित हुए लगभग सवा महीना होने जा रहा है। बावजूद इसके सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते किसानों में रोष है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि एक-दो दिन में भुगतान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन को मजबूर हो जाएगी।
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि यदि दो दिन में किसानों के गन्ने के भुगतान की व्यवस्था नहीं हुई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि बाजपुर सहकारी चीनी मिल द्वारा 34 करोड़ की बैंक लिमिट के लिए आवेदन किया गया है लेकिन राज्य सरकार द्वारा बैंक गारंटी नहीं दिए जाने के चलते लिमिट सेक्शन नहीं हो पा रही है। यही आलम अन्य चीनी मिलों का भी है जिसके कारण किसानों को भुगतान नहीं मिल पा रहा है।