रायबरेली: नकाबपोश बदमाशों ने राजस्व कर्मी को लूटकर सड़क पर फेंका

रायबरेली: नकाबपोश बदमाशों ने राजस्व कर्मी को लूटकर सड़क पर फेंका

रायबरेली। कार सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने लिफ्ट लेकर बैठे राजस्व कर्मी को लूटकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया। नकाबपोश बदमाशों ने घटना के बाद मामले की सूचना देने कोतवाली गए पीड़ित से पुलिस ने तहरीर में लूट का जिक्र नहीं किया है। घटना रविवार देर शाम की है। बताते हैं कि ऊंचाहार तहसील …

रायबरेली। कार सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने लिफ्ट लेकर बैठे राजस्व कर्मी को लूटकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया। नकाबपोश बदमाशों ने घटना के बाद मामले की सूचना देने कोतवाली गए पीड़ित से पुलिस ने तहरीर में लूट का जिक्र नहीं किया है। घटना रविवार देर शाम की है।

बताते हैं कि ऊंचाहार तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में तैनात शंभूनाथ मूल रूप से जगतपुर थाना क्षेत्र के भीख गांव के निवासी हैं। रविवार की देर शाम वह तहसील से अपने घर जाने के लिए सवैया तिराहा पर साधन का इंतजार कर रहे थे, तभी ऊंचाहार की ओर से एक कार पर सवार तीन लोग आए और उनसे कहा कि कहां जाना है और फिर शंभूनाथ को कार में बैठा लिया। बताते हैं कि कार थोड़ी दूर ही गई थी कि कार सवार बदमाशों ने शभूनाथ का हाथ पैर पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेकर उसके जेब से पर्स निकाल लिया।

उसके बाद उसको सड़क के किनारे फेंककर बदमाश लखनऊ की ओर तेजी के साथ भाग गए । उसके पर्स में ढाई हजार रुपए , पहचान पत्र , आधार कार्ड आदि था । पीड़ित का कहना है कि वह घटना की सूचना लेकर कोतवाली गया था। आरोप है कि कोतवाल ने उससे तहरीर जबरन बदलवा ली। जिसमें यह लिखवा लिया कि उसका पर्स कहीं गिर गया है।जबकि कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि उन्हें पर्स गिर जाने की तहरीर मिली है ।

नकाब पहने थे बदमाश

राजस्व कर्मी शभू नाथ का कहना है कि कार सवार तीनों बदमाश मुंह में मास्क पहने थे , जिसके कारण वह उन्हें पहचान नहीं पाया। तीनों बदमाशों की उम्र तीस साल से कम थी।

पढ़ें- वकीलों ने सीजेआई से दिल्ली, हरिद्वार में दिए गए ‘नफरत भरे भाषणों’ का संज्ञान लेने का किया अनुरोध