अमृत विचार प्रभाव : मंत्री की नाराजगी व नसीहत का दिखा असर, अधिकारी सदन के अंदर

अमृत विचार प्रभाव : मंत्री की नाराजगी व नसीहत का दिखा असर, अधिकारी सदन के अंदर

विनोद श्रीवास्तव/अमृत विचार। जिला पंचायत बोर्ड की सर्किट हाउस सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी की पिछली बार की नाराजगी व नसीहत का असर साफ दिखा। हालांकि इस बार मंत्री खुद बैठक में नहीं थे, लेकिन उनकी नसीहत का पालन कराया गया। पिछली बोर्ड बैठक 26 अगस्त को सर्किट …

विनोद श्रीवास्तव/अमृत विचार। जिला पंचायत बोर्ड की सर्किट हाउस सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी की पिछली बार की नाराजगी व नसीहत का असर साफ दिखा। हालांकि इस बार मंत्री खुद बैठक में नहीं थे, लेकिन उनकी नसीहत का पालन कराया गया।

पिछली बोर्ड बैठक 26 अगस्त को सर्किट हाउस सभागार में हुई थी। इसमें सभागार की कुर्सियों पर जिला पंचायत सदस्यों के अलावा उनके नाते रिश्तेदार व भाजपा सहित अन्य दलों के छुटभैये नेताओं ने कब्जा जमा लिया था। इस कारण 26 अगस्त को बोर्ड की बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य कई अधिकारी सभागार में चल रहे सदन के बाहर बैठे थे। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कड़ी आपत्ति व नाराजगी जताई थी।

अधिकारियों व सदस्यों को नसीहत दी कि यदि वाकई बैठक के प्रति गंभीरता है तो आगामी बैठकों में ऐसी नौबत न आए, इसका ख्याल रखा जाए। इसको अमृत विचार समाचार पत्र ने प्रमुखता से उठाते हुए 27 अगस्त के अपने अंक में ‘सदस्यों के संबंधी और भाजपाई सदन के अंदर, अधिकारी बाहर’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान जिला पंचायत की अध्यक्ष व अपर मुख्य अधिकारी ने भी लिया था। मंत्री की नसीहत और अमृत विचार के आइना दिखाने का असर रहा कि शुक्रवार को बैठक के लिए जिपं सदस्यों को परिचय पत्र जारी किया गया था। कुर्सियों पर उनके नाम की स्लिप भी लगाई गई थी। सदन में इस व्यवस्था की सराहना भी हुई।

तीन शहीद द्वार व तोरण द्वार के कार्य को मंजूरी
जिपं बोर्ड की बैठक में पिछली कार्यवृत्ति के अनुमोदन में प्रस्ताव संख्या चार शहीद द्वार व तोरणद्वार के पुन: प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इसमें छजलैट ब्लॉक के ग्राम आबी हबीवपुर की मिलक में श्री अरविंद सिंह कारगिल शहीद द्वार का निर्माण, ब्लॉक मूंढापांडे के ग्राम घोसीपुरा में श्री प्रकाश सिंह, श्री राजेंद्र सिंह राणा शहीद द्वार का निर्माण शामिल है। इसके अलावा मुरादाबाद सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भोला सिंह की मिलक में पर्वतारोही स्व. रवि कुमार स्मृति द्वार का निर्माण भी शामिल है।

ताजा समाचार

कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से मैथा व रसूलाबाद में दो किसानों की मौत: परिजन बदहवास, बोले...
शाहजहांपुर: मानसिक रूप से परेशान जेई की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
प्रयागराज: छात्रा को ही दुष्कर्म का जिम्मेदार मानकर आरोपी को हाईकोर्ट ने दी जमानत
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
कानपुर में बीमारी से हारे वृद्ध ने फांसी लगा दी जान: न्यूरो की समस्या से थे पीड़ित, शव लटका देख चीख पड़ा भांजा...
कानपुर के जाजमऊ में घर में डिलीवरी से बिगड़ी हालत, महिला की अस्पताल में मौत: मायके वालों ने मार डालने का लगाया आरोप