हरदोई: ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हरदोई। ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र सुरसा पर मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत करना है। ब्लॉक संसाधन केंद्र सुरसा पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य रामेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा …
हरदोई। ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र सुरसा पर मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत करना है।
ब्लॉक संसाधन केंद्र सुरसा पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य रामेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा का स्तर प्री प्राइमरी में ही मजबूत करना चाहती है। आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी वाले में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उक्त आयोजन किया गया है।
सरकार का उद्देश्य है कि जब बच्चे आंगनबाड़ी से निकलकर बेसिक विद्यालयों में पहुंचे तो उनके पास पर्याप्त जानकारियां हो ताकि आगे की पढ़ाई करने में उन्हें असुविधा न महसूस हो।
पढ़ें- एसबीआई ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में 100 करोड़ रुपये में अल्पमत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण
खंड शिक्षा अधिकारी भगवान राव ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी की शिक्षा का स्तर मजबूत करने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। जिससे वह कक्षा एक में पहुंचे तब उनके पास ज्ञान की कमी न हो।
सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास कर रही है जिससे कि अगली कक्षाओं में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम में विशेष अतीत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा ने मिश्रा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा विभाग की नीतियों के अधिक से अधिक प्रचार पर बल दिया। कार्यक्रम में अनिल शर्मा, वीरेंद्र सिंह सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों सहायिका शिक्षक शिक्षिकाएं व आंगनबाड़ी के बच्चे मौजूद रहे।