बरेली: ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

बरेली: ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

बरेली, अमृत विचार। सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर अभियान चला रही है लेकिन कुछ सीएससी संचालक इस अभियान पर पलीता लगाने पर जुटे हैं। ई-श्रम कार्ड जहां मुफ्त में बनाया जाना है वहीं सीएससी संचालक मनमानी पर आमादा हैं। कार्ड बनाने के लिए जमकर अवैध वसूली की जा …

बरेली, अमृत विचार। सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर अभियान चला रही है लेकिन कुछ सीएससी संचालक इस अभियान पर पलीता लगाने पर जुटे हैं। ई-श्रम कार्ड जहां मुफ्त में बनाया जाना है वहीं सीएससी संचालक मनमानी पर आमादा हैं। कार्ड बनाने के लिए जमकर अवैध वसूली की जा रही है।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव में रविवार को ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए 2 कैंप लगाए गए जिसमें गांव की महिलाओं को बताया गया कि कार्ड बनवाने के बाद उनके खाते में पैसे आएंगे। उनका मुफ्त इलाज होगा। इस पर गांव की महिलाओं का हुजूम दोनों कैंपों में उमड़ पड़ा लेकिन इन कैंपों में एक कार्ड बनाने के लिए लोगों से अवैध वसूली शुरू कर दी गई।

एक कैंप में कार्ड के बदले ₹50 रुपये तो दूसरे कैंप में ₹70 रुपये वसूले गए। कुछ लोगों ने विरोध करते हुए कार्ड सरकार द्वारा मुफ्त बनाए जाने की बात कही तो बिचौलियों ने कहा कि हम श्रम विभाग कार्यालय की तरफ से हैं और कार्ड बनवाने के लिए इतना शुल्क देना पड़ेगा। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद कैंप में मौजूद लोगों ने अपनी मनमानी जारी रखी। वहीं इस मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी बी राम सरोज ने बताया कि श्रम विभाग की तरफ से यह कार्ड बिल्कुल नि:शुल्क हैं। सभी सीएससी केंद्रों पर भी नि:शुल्क कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अवैध वसूली करता पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

सीएससी के यूपी वेस्ट के स्टेट मैनेजर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि सीएससी पर ई श्रम कार्ड का पंजीकरण मुफ्त है। सामान्य प्रिंट का भी कोई शुल्क नहीं है। प्लास्टिक कार्ड निकलवाने के चार्ज निर्धारित हैं। कुछ शिकायतों पर तीन सीएससी की आईडी बंद की गई हैं। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।